Ayodhya News : विहिप महामंत्री का बड़ा बयान- देश के एक लाख स्थानों पर संगठन को विस्तार देगा विश्व हिंदू परिषद

विहिप महामंत्री का बड़ा बयान- देश के एक लाख स्थानों पर संगठन को विस्तार देगा विश्व हिंदू परिषद
UPT | विश्व हिन्दू परिषद

Feb 24, 2024 19:53

शनिवार को विहिप महामंत्री परांडे ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में...

Feb 24, 2024 19:53

Ayodhya News : कारसेवकपुरम में विहिप प्रन्यासी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक से पूर्व पत्रकार वार्ता कर विश्व हिन्दू परिषद के अतंर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने अयोध्या में प्रथम बार हो रही प्रन्यासी मंडल की बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज को संगठित करने तथा देश में चल रहे जनसंख्या असंतुलन, लव जिहाद, विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, गुपचुप तरीके से ईसाई मिश्वरियों द्वारा चलाये जा रहे अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन चिंतन करेगी तथा इससे निपटने की कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देगी। मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप अपने षष्ठी पूर्ति वर्ष के अंतर्गत देश के एक लाख स्थानों पर संगठन को विस्तार देगी।

देश में हो रहे षड्यंत्रों से निपटने की कार्ययोजना पर होगा मंथन
शनिवार को विहिप महामंत्री परांडे ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान श्रीरामलला के दिव्य भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत संकल्प की सिद्धि का सुखद आनंद व ह्रदय प्रफुल्लित हुआ है। इस बैठक से कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना को गति प्रदान होगी। देश में षड़यंत्र के तहत हो रहे विदेशी मुस्लिम घुसपैठ के कारण जनसंख्या असंतुलन और बढ़ रहे लव-जिहाद तथा ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे धर्मांतरण जैसी गंभीर साजिशों पर कार्य योजना बनाने पर भी विचार होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद सहित उसके अनुसांगिक संगठनों बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति के प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन भी होगा। वर्ग में देश के हजारों हिन्दू युवा सहभागी बनकर राष्ट्रोत्थान में संकल्पित होंगे। सीएए कानून का लाभ जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए निर्वासित हिन्दू, जैन, बौद्ध सिक्ख समाज के लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये विहिप पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे रहेगी।

अपराध में लिप्त जिहादियों को फांसी देने की मांग
विहिप अंतरराष्ट्रीय महामंत्री परांडे ने कहा कि विगत दिनों में पश्चिम बंगाल में माता-बहनों और साधू-संतों पर जो नृसंश एवं पाशविक अत्याचार अराजक तत्वों द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के संभावित संरक्षण में किये गये, उसका विश्व हिन्दू परिषद घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा विहिप अपराध में लिप्त जिहादियों को फांसी देने की जोरदार ढ़ग से मांग करती है। पश्चिम बंगाल में स्थिरता नहीं  है, अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। अपराध करने वाले अत्याचार करने वाले सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता हैं, उन्हें सत्ता पक्ष सीधे-सीधे बचा रहा है। उनके अत्याचारी कृत्य को हिन्दू समाज को कभी भूलना नहीं चाहिए।

हिंदू हितकारी लोगों को ही सत्ता पर आसीन करें : परांडे 
उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा चुनौती न दे पाए इसके लिये संपूर्ण हिंदू समाज को एक जुटता के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने वाली शक्ति का स्मरण करते हुए हिंदू हितकारी लोगों को ही सत्ता पर आसीन करना होगा। उन्होंने समाज का आह्वान करते हुए कहा अत्याचार, अनाचार और दुराचार को समाप्त करने के लिए हमें अपने मताधिकार तथा मतदान के कर्तव्य का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए, निमित्त विहिप की इस बैठक में प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह (पद्मश्री), कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार तथा विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय जी उपस्थित रहेंगे।

Also Read

सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ , कड़कड़ाती ठंड में छप्पर में रहने को मजबूर गरीब परिवार

8 Jan 2025 04:46 PM

बाराबंकी Barabanki News : सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ , कड़कड़ाती ठंड में छप्पर में रहने को मजबूर गरीब परिवार

हां एक ओर सरकार गरीबों को आवास सहित अन्य सुविधाएं देने का दावा कर रही है, वहीं बाराबंकी में कई ऐसे परिवार हैं जिनको सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है... और पढ़ें