हां एक ओर सरकार गरीबों को आवास सहित अन्य सुविधाएं देने का दावा कर रही है, वहीं बाराबंकी में कई ऐसे परिवार हैं जिनको सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है...
Barabanki News : सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ , कड़कड़ाती ठंड में छप्पर में रहने को मजबूर गरीब परिवार
Jan 08, 2025 18:19
Jan 08, 2025 18:19
कड़ाके की ठंड में भी बिना घर के परिवार
जनपद बाराबंकी के विकास खंड सुबेहा के मुस्तफाबाद निवासी कृष्णलाल का कहना है कि गरीबी के कारण वह और उनका परिवार आज भी छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है। कृष्णलाल का कहना है कि उन्हें इस कड़ाके की ठंड में भी बिना घर के जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी का बयान
खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने बताया कि आवास योजना का लाभ पात्रों को मिलने के लिए सर्वे चल रहा है और जल्द ही लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी योजना का लाभ सही पात्रों तक पहुंचाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके।
Also Read
8 Jan 2025 07:36 PM
जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सवाई मजरे भानपुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। और पढ़ें