Ayodhya News : रेलवे विस्तारीकरण को लेकर पीड़ितों ने की निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह से फरियाद

रेलवे विस्तारीकरण को लेकर पीड़ितों ने की निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह से फरियाद
UPT | लल्लू सिंह से मिले पीड़ित।

Jun 17, 2024 21:26

अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन की ओर से रेलवे विस्तार के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के मामले को लोगों में नाराजगी है।

Jun 17, 2024 21:26

Ayodhya News : अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन की ओर से रेलवे विस्तार के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के मामले को लोगों में नाराजगी है। सोमवार को  विस्तारीकरण मामले को लेकर नोनहटिया के निवासियों ने सीताकुंड के पार्षद विनय जायसवाल के नेतृत्व में पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की। रेलवे विस्तार से पीड़ित लोगों ने रेलवे स्टेशन विस्तार को 100 मीटर आगे बढ़ाने की मांग की। 

निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह ने यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि पूरी कोशिश रहेगी जिससे कम से कम आबादी प्रभावित हो। इस अवसर पर ज्ञापन देने में नरेंद्र प्रसाद तिवारी, श्रीनिवास शास्त्री, दिनेश कुमार मिश्रा, हरिनाथ यादव, दीपक यादव, शीतला प्रसाद दुबे, श्याम सुंदर गुप्ता, डिंपल सोनकर, रवि प्रकाश पांडे, किशोरी लाल शर्मा, शुभम वर्मा ओमप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

Also Read

सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों के संग नवागत एडीजी जोन ने किया मंथन

26 Jun 2024 08:17 PM

अयोध्या Ayodhya News सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों के संग नवागत एडीजी जोन ने किया मंथन

नवागत एडीजी जोन एसबी शिरोडकर बुधवार को अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले पुलिस लाइंस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद पुलिस लाइंस में ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ... और पढ़ें