Basti News : बस्ती के नए डीएम ने कार्यभार संभाला, गिनाईं प्राथमिकताएं

बस्ती के नए डीएम ने कार्यभार संभाला, गिनाईं प्राथमिकताएं
UPT | नए डीएम ने संभाला कार्यभार।

Jun 27, 2024 02:09

नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बस्ती में बुधवार देर शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। वह यहां आने से पूर्व उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के विशेष सचिव पद पर लखनऊ में कार्यरत थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया

Jun 27, 2024 02:09

Short Highlights
  • मंगलवार देर रात शासन ने जिलाधिकारी के रूप में रवीश गुप्ता की थी तैनाती
  • मूलरूप से देवरिया के निवासी, संतकबीरनगर के भी रह चुके हैं डीएम
Basti News : नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बस्ती में बुधवार देर शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। वह यहां आने से पूर्व उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के विशेष सचिव पद पर लखनऊ में कार्यरत थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिस जवानों की ओर से जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

कोषागार में किया कार्यभार ग्रहण
नवागत जिलाधिकारी कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने सभी प्रकार के रजिस्टर प्रस्तुत करते हुए आवश्यक जानकारी दी। अपनी प्राथमिकताओं के संबंध में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता पर लागू करना है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं का निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। 

यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, विनोद पांडेय, आशुतोष तिवारी, मनोज प्रकाश, पीडी राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, सूर्यलाल, बजरंग बली पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Also Read

तेज आवाज से डरकर युवक हुआ बेहोश, घर में चार्जिंग में लगा मोबाइल फटा

28 Sep 2024 07:21 PM

बस्ती आकाशीय बिजली का वीडियो बनाते समय हादसा : तेज आवाज से डरकर युवक हुआ बेहोश, घर में चार्जिंग में लगा मोबाइल फटा

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के सोनहा गांव में एक युवक ने आकाशीय बिजली का वीडियो बनाने की कोशिश की, तभी उसके पास अचानक बिजली गिर गई। तेज आवाज सुनकर वह बेहोश हो गया, जिसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। और पढ़ें