Ayodhya News : सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
UPT | Symbolic

Feb 10, 2024 17:07

गांव के दो युवक अपने दोस्त को रिश्तेदारी में जाने के लिए साथ लेकर घर से निकले। देर रात दुर्घटना में मौत हो जाने की जानकारी दोस्त के परिवार को दी तो कोहराम मच...

Feb 10, 2024 17:07

Ayodhya News : गांव के दो युवक अपने दोस्त को रिश्तेदारी में जाने के लिए साथ लेकर घर से निकले। देर रात दुर्घटना में मौत हो जाने की जानकारी दोस्त के परिवार को दी तो कोहराम मच गया। परिजन के साथ अन्य लोग भी हत्या की आशंका जता रहे हैं। दबी जुबान में आशनाई मामले की बात भी हो रही है। घटना जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र के बरई पारा गांव के पास की बताई जा रही। युवक इनायतनगर थाना क्षेत्र के पूरे प्रकाश गांव के रहने वाला था। दुर्घटना में मौत की सूचना देने वाले दोनों दोस्त लापता हैं। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है।

पुलिस मान रही एक्सीडेंट, जांच की बात बोले एसओ
बता दें कि थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के पूरे प्रकाश गांव के तीन युवक आपस में दोस्त हैं। 20 वर्षीय दीपक कुमार को कुमारगंज के सिधौना गांव रिश्तेदारी में बाइक से लेकर निकले थे। शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक दोस्त ने दीपक के पिता धनीराम को फोन कर बताया कि बरई पारा-सिघोडा मार्ग पर स्थित पुलिया से बाइक टकरा गई, जिसमें गम्भीर घायल दीपक की थोड़े ही देरी में मौत हो गई। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार और गांव के लोग घटनास्थल पहुंच गए। सूचना पर कुमारगंज पुलिस भी पहुंची। पिता धनीराम ने कहा कि मेरे बेटे दीपक के साथ गांव के दोनों दोस्तों ने साजिश रची है, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने क्या बताया
घटना के बाबत कुमारगंज थाना प्रभारी रतन शर्मा का कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक और दोस्तों ने शराब पी रखी थी। जिसके चलते बाइक पुलिया से टकरा गई। घायल हुए दीपक गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें