Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गैंगस्टर एक्ट मामले में कार्रवाई, जेलर के बयान के लिए 17 अप्रैल की तारीख निर्धारित

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गैंगस्टर एक्ट मामले में कार्रवाई, जेलर के बयान के लिए 17 अप्रैल की तारीख निर्धारित
सोशल मीडिया | Mukhtar Ansari

Apr 03, 2024 17:34

बता दें छह फरवरी 2014 को एरा कला गांव में जिन मजदूरों को सड़क निर्माण कार्य में लगाया गया था उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं थीं। जिसमें एक मजदूर राम इकबाल जो बिहार के गया का निवासी था। उसकी मौत…

Apr 03, 2024 17:34

Mukhtar Ansari Case : मंगलवार को तरवां थाना क्षेत्र में हुए मजदूर हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई। हालाँकि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कोर्ट ने जेलर के बयान के लिए अदालत ने 17 अप्रैल तारीख निर्धारित की है। बता दें छह फरवरी 2014 को एरा कला गांव में जिन मजदूरों को सड़क निर्माण कार्य में लगाया गया था उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं थीं। जिसमें एक मजदूर राम इकबाल जो बिहार के गया का निवासी था। उसकी मौत हो गई थी एवं अन्य मजदूर पांचू घायल बताया गया था। जिसके बाद वारदात के करीबन छह महीने के बाद बतौर आरोपी मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया था। 

गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत हो रही कार्रवाई
गोलीकांड वारदात को अंजाम देने के तक़रीबन 6 माह बाद मुख्तार अंसारी का आरोपी के रूप में सामने आया था। अब इस मामले में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। इसी मुकदमे के आधार पर छह अक्टूबर 2020 को गैंगस्टर एक्ट के मुख्तार अंसारी और अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें मुख्तार की मृत्यु के बाद आरोपियों की सूची से उसका नाम खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत
बता दें माफिया मुख्तार के मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था। गुरुवार रात बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी को डॉक्टरों ने मृतक घोषित किया जिसके बाद शुक्रवार को दोपहर एक बजे तीन मजिस्ट्रेट, पांच सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने सीएमओ समेत आला अफसरों की निगरानी में उसका पोस्टमार्टम किया गया।इस दौरान माफिया के बेटा और बहू मौजूद रहे। बता दें मुख्तार का शव शनिवार सुबह उसके पैतृक कस्बा मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार की कब्र उसके पिता सुभानउल्ला अंसारी और मां बेगम राबिया खातून की कब्र के समीप खोदी गई।

Also Read

नगवां गांव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास

7 Jul 2024 05:54 PM

बलिया शहीद मंगल पांडेय की विरासत को संजोने की मुहिम : नगवां गांव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास

स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की प्रथम आहुति देकर पूरे देश को जगाने वाले शहीद मंगल पांडेय को उनके गरिमा के अनुरूप उनके पैतृक गांव नगवां की पहचान राष्ट्र स्तर पर दिलाने के लिए उनके स्मारक में ऐतिहासिक कार्य करने होंगे। इसको लेकर रविवार के दिन मंगल पांडेय विचार मंच की बैठक ... और पढ़ें