पिता के नाम प्रवेश द्वार बनाने पर बवाल : ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिया पत्र, जानें ऐसा क्या लिखा जिसपर भड़के लोग

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिया पत्र, जानें ऐसा क्या लिखा जिसपर भड़के लोग
UPT | पिता के नाम प्रवेश द्वार बनाने पर बवाल

Dec 12, 2024 17:03

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर-शाहगढ़ मार्ग पर विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौर के मुख्य मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से बनाए गए प्रवेश द्वार पर...

Dec 12, 2024 17:03

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर-शाहगढ़ मार्ग पर विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौर के मुख्य मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से बनाए गए प्रवेश द्वार पर 'स्वर्गीय बदरे आलम उर्फ हिटलर' का नाम लिखा गया है। बुधवार को गांव के ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताया और थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए नाम हटाने की मांग की।

इस वजह से लोगों ने किया विरोध
सठियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्हौर में बने मुख्य प्रवेश द्वार पर 'स्वर्गीय बदरे आलम उर्फ हिटलर' का नाम लिखा गया है। इस द्वार का निर्माण सरकारी धन से किया गया था और अब इसे लेकर ग्रामीणों में विरोध बढ़ गया है। बुधवार को ग्रामीण एकत्रित हुए और इस पर विरोध जताते हुए नाम हटाने की मांग की। उनका कहना है कि सरकारी धन से बने इस प्रवेश द्वार पर इस तरह का नाम नहीं होना चाहिए।



महापुरुष के नाम रखने की मांग
इस संबंध में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी निरीक्षक निहारनन्दन कुमार को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इस पत्र में ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत बम्हौर के प्रवेश द्वार पर प्रधान अपने पिता का नाम के बजाय किसी महापुरुष का नाम या फिर बस 'ग्राम पंचायत बम्हौर' का नाम लिखा जाए। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन से बने इस प्रवेश द्वार पर इस प्रकार के विवादास्पद नाम का होना उचित नहीं है।

ग्राम प्रधान का बयान
ग्राम प्रधान अब्दुल रहमान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने निजी धन से प्रवेश द्वार का निर्माण किया और अपने पिता का नाम लिखा है। उनका कहना है कि इस निर्माण में समय और पैसा खर्च हुआ है, और अब लोग आपत्ति उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को इस नाम से आपत्ति है, वे खुद दूसरा प्रवेश द्वार बनवाकर नाम लिखवा सकते हैं, उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं होगी। ग्राम पंचायत सचिव मनोज गुप्ता ने भी पुष्टि की कि उक्त प्रवेश द्वार निजी धन से बनाया गया है। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक निहारनन्दन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है और इस मामले को संज्ञान में लिया गया है।

Also Read