दुखद हादसा : बरेली में सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग और युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली में सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग और युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
फ़ाइल फोटो | राजेंद्र उर्फ राजू और आकाश

Dec 12, 2024 19:10

बरेली में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग और युवक की मौत हो गई। इससे रोड पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसके बाद वाहनों का संचालन शुरू कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मगर, इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हादसा करने वाले वाहन की तलाश में जुटी है।

Dec 12, 2024 19:10

Bareilly News : यूपी के बरेली में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग और युवक की मौत हो गई। इससे रोड पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसके बाद वाहनों का संचालन शुरू कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मगर, इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हादसा करने वाले वाहन की तलाश में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है।

चाय की दुकान से लौटने के दौरान हुआ हादसा
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के झील गैटिया निवासी राजेंद्र उर्फ राजू (55 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साडू खूबचंद ने बताया लाल फटक फ्लाईओवर के नीचे वह चाय की दुकान चलाते थे। दुकान बंद करके रोजाना की तरह घर को जा रहे थे। इसी दौरान पुल के नीचे तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड की तिलक कॉलोनी निवासी आकाश (24 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक के भाई विकास ने बताया कि चौपुला ओवर ब्रिज के पास उसके भाई को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक ठेली चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता था। वह तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। इस हादसे के दौरान वाहनों का लंबा जाम गया। पुलिस ने काफी मुश्किल से वाहनों का जाम खुलवाया।

Also Read

कोर्ट ने दिया आदेश, पुलिस को दिया 10 दिन का समय

12 Dec 2024 08:28 PM

बदायूं भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके भाइयों पर दर्ज होगा गैंगरेप का केस : कोर्ट ने दिया आदेश, पुलिस को दिया 10 दिन का समय

एसीजेएम सेकेंड की अदालत ने पुलिस को 10 दिन में आदेश का पालन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। शिकायतकर्ता भी बदायूं का ही रहने वाला है। और पढ़ें