जनपद के अहरौला क्षेत्र के पखनपुर गांव के भाजपा नेता संजय सिंह के पुत्र की घर से 200 मीटर दूर पोखर में डूबने से मौत हो गई।
Azamgarh News : घर से दो सौ मीटर दूर पोखरे में उतराया मिला भाजपा नेता के पुत्र का शव, परिजनों में मचा कोहराम
Jan 05, 2025 00:36
Jan 05, 2025 00:36
Azamgarh News : जनपद के अहरौला क्षेत्र के पखनपुर गांव के भाजपा नेता संजय सिंह के पुत्र की घर से 200 मीटर दूर पोखर में डूबने से मौत हो गई। शनिवार की सुबह खोजबीन करने के दौरान पोखर में शव मिला।
बता दें कि बीते शुक्रवार दोपहर को भाजपा नेता के पुत्र बलराम सिंह उर्फ छोटू अपने पुराने घर से दूसरे घर जाने के लिए निकले थे। जब शुक्रवार के देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन इधर-उधर ढूंढने लगे। पूरी रात परिजन खोजते रहे लेकिन छोटू का कहीं आता-पता नहीं चला। इसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई गई। लेकिन आज शनिवार के सुबह पोखर में भाजपा नेता के पुत्र का शव उतराया मिला।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
मानसिक स्थिति भी कमजोर थी
परिजनों ने बताया कि मृतक को कभी-कभी दौरा भी पड़ता था। कुछ मानसिक स्थिति भी कमजोर थी। परिजनों ने पंचनामा कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मौके पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें : Sambhal News : चंदौसी में बावड़ी की खुदाई पर लगा ब्रेक, गलियारों में से हटाया गया मलबा, एएसआई की टीम मौजूद
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद, कोयला के ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव, भाजपा उपाध्यक्ष हनुमान सिंह, बालमुकुंद सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्रजीत तिवारी, मुसाफिर सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also Read
6 Jan 2025 06:37 PM
चित्तू पांडेय चौराहा के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाए जाने के बाद से सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया है। सोमवार दोपहर को एक बार फिर से सब्जी विक्रेताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर... और पढ़ें