उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बछऊर गांव में छेड़खानी के एक आरोपी ने विरोध किए जाने पर युवती के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया...
छेड़खानी के आरोपी ने युवती के घर में घुसकर की मारपीट : एक को उतारा मौत के घाट, तीन घायल
Dec 06, 2024 18:21
Dec 06, 2024 18:21
घर में घुसकर की मारपीट
बछऊर गांव में गुरुवार की शाम एक युवक विजय ने युवती के साथ छेड़खानी की। इसका युवती और घरवालों ने विरोध किया। जब यह विवाद बढ़ने लगा तो आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कर दिया। लेकिन आरोपी विजय को यह बात बुरी लगी और उसने अपना बदला लेने की ठान ली। कुछ समय बाद वह अपने पिता और कुछ अन्य साथियों के साथ युवती के घर में घुस आया और रॉड, पंच और डंडे से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में युवती के चाचा रमेश (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती की मां रीना देवी (50) उसकी भाभी गुंजा (18) और उसके भाई अंकित (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों अस्पताल भेजा में भर्ती कराया। वहीं रमेश को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। जीयनपुर थाना पुलिस ने कहा कि आरोपी विजय और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
Also Read
11 Dec 2024 10:38 AM
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई... और पढ़ें