पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आजमगढ़ में नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, बरामद किए एक लाख तक के फेक नोट

आजमगढ़ में नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, बरामद किए एक लाख तक के फेक नोट
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 12, 2024 00:32

फूलपुर थाने की पुलिस ने एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हसमत, महेंद्र कुमार और मोहम्मद नासिर शामिल हैं...

Nov 12, 2024 00:32

Azamgarh News : फूलपुर थाने की पुलिस ने एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हसमत, महेंद्र कुमार और मोहम्मद नासिर शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 100000 रुपये के नकली नोटों के अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए हसमत और महेंद्र कुमार लखनऊ के रहने वाले हैं, जबकि मोहम्मद नासिर आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।

विशेष टीम ने पकड़े आरोपी
फूलपुर थाने के प्रभारी शशि चंद चौधरी ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली नोट चलाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की। पुलिस ने दुर्वासा गेट के पास तीन लोगों को नकली नोटों का कारोबार करते पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से नकली नोट और मोबाइल फोन बरामद हुए।



बाजारों और मेलों में चलाते थे नकली नोट
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 100000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। ये आरोपी आमतौर पर मेलों और आसपास के बाजारों में जाकर नकली नोटों को चलाते थे, जहां वे असली नोट लेकर लोगों को नकली नोट दे देते थे। इस मामले में पहले ही उन्नाव जिले से शोएब और फुरकान को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि इस पूरे नेटवर्क के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके। 

Also Read

रोजगार का झांसा देकर बनाया 'समूह सखी', 2 करोड़ रुपये की ठगी

21 Jan 2025 11:02 PM

बलिया फर्जी कंपनी ने बनाया हजारों महिलाओं को शिकार : रोजगार का झांसा देकर बनाया 'समूह सखी', 2 करोड़ रुपये की ठगी

बलिया जिले में एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है, जिसमें झकाशबीन निधि लिमिटेड नामक कंपनी ने हजारों महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया... और पढ़ें