Azamgarh News : आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजयावा गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से घायलों के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर चक्रपाणिपुर में बुआ के घर आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढ़ोलीपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। गुरूवार की शाम राजू (30) पुत्र सुदर्शन जो कि रौनापार थाना क्षेत्र का निवासी हैं। अपनी बहन के घर पीजीआई के निकट चक्रपाणिपुर जन्मदिन समारोह में शामिल होने अपने तीन बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी बीच मुबारकपुर ढ़ोलीपुर मार्ग के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे हाई स्पीड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे रोहन (9) और जान्हवी (12) की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बड़ी बेटी दिव्या (15) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी। इसके साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।