राजस्व विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में...
Ballia News : जिलाधिकारी ने की राजस्व विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
Jul 16, 2024 20:41
Jul 16, 2024 20:41
अवैध खनन रोकने का दिया आदेश
खनन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी दो मीटर से अधिक खुदाई नहीं होनी चाहिए। उससे अधिक होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए और अवैध खनन रोकने का भी आदेश दिया। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि बिजली चोरी पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
खाद औषधि विभाग के अधिकारी खिलाफ लेटर जारी करने का आदेश
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस से संबंधित आवेदन पत्र को तत्काल निस्तारण कराया जाए। कोई भी आवेदन पत्र डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। अगर कोई आवेदन पत्र डिफॉल्टर पाया जाता है, तो आपकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही अधिकारियों के कार्य के हिसाब से एसीआर भी लिखी जाएगी। कोई भी आवेदन पत्र लंबित नहीं होनी चाहिए। आवेदन पत्र को समय सीमा के अंदर ही निस्तारण कराएं। खाद औषधि विभाग के अधिकारी की कार्य प्रगति खराब पाए जाने पर उनके खिलाफ लेटर जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस विभाग के अधिकारी को मीटिंग में उपस्थित होने के लिए लेटर जारी हुआ है और वह अधिकारी मीटिंग में अनुपस्थित पाए गए हैं, तो उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।
कार्य प्रगति की रैंकिंग बढ़ाएं
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माह जुलाई में जिन विभाग की कार्य प्रगति की रैंकिंग कम है। वह अगले महीने में अधिक रैंकिंग बढ़ाएं नहीं तो आपकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, सीआरओ, सभी एसडीएम और अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें