बलिया में अवैध वसूली के चलते निलंबित दरोगा पन्नेलाल से पुलिस पूछताछ की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस रिमांड कस्टडी में लेने के लिए अदालत से अनुमति लेने की तैयारी कर रही है...
निलंबित दरोगा पन्नेलाल से पूछताछ करेगी पुलिस : बलिया वसूली कांड के खुलेंगे कई राज, अदालत से अनुमति लेने की तैयारी
Aug 01, 2024 15:10
Aug 01, 2024 15:10
यह भी पढ़ें- बलिया एसपी को सीएम योगी ने हटाया : पुलिस वसूली गैंग पर बड़ी कार्रवाई, एएसपी का भी तबादला, आरोपी पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जांच होगी
पूछताछ करना चाहती है पुलिस
आरोपी दरोगा पन्नेलाल वाराणसी की जिला जेल में बंद है। 29 जुलाई को पन्नेलाल को वाराणसी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चौकाघाट स्थित जिला जेल में भेजा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पन्नेलाल से मालवाहकों से अवैध वसूली के मामले में अब तक पूरी तरह से पूछताछ नहीं हो पाई है। इस पूछताछ में यह जानना आवश्यक है कि पन्नेलाल ने अवैध वसूली कब से और किसके संरक्षण में की।
मामले पर शासन की नजर
पुलिस के अनुसार,पन्नेलाल द्वारा काली कमाई से अर्जित संपत्तियों की जानकारी तब तक स्पष्ट नहीं हो पाएगी जब तक उसकी पूरी तरह से पूछताछ नहीं की जाती। इस मामले पर शासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे पुलिस मुकदमे की जांच को जल्दी पूरा कर सके और आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा सके।
खनन विभाग की टीम भी जांच में जुटी
नरहीं थाना और कोरंटाडीह पुलिस चौकी में अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद, हाल ही में खनन विभाग की टीम लखनऊ से कोरंटाडीह पुलिस चौकी पहुंची। वहां उन्होंने लाल बालू से भरे ट्रकों के कागजात की जांच की और 13 ट्रकों का चालान किया। नरहीं थाने में भी लाल बालू लदे ट्रकों की जांच की गई, जहां कागजात में कमी पाए जाने पर 6 ट्रकों को सीज कर दिया गया।
दरोगा को बैरक-10 में रखा
वाराणसी की जिला जेल में दाखिल किए जाने के बाद, निलंबित दरोगा पन्नेलाल ने पेट पर लगी पुरानी चोट का हवाला दिया और अनुरोध किया कि उसे सीधे जेल अस्पताल में भेजा जाए, न कि बैरक में रखा जाए। हालांकि, जेल प्रशासन ने डॉक्टरों की सलाह के आधार पर पन्नेलाल को बैरक नंबर 10 में रहने की सलाह दी। उसे यह भी सूचित किया गया कि यदि उसकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई समस्या होती है, तो वह तुरंत सूचना दे, और जेल मैन्युअल के अनुसार उसे उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
Also Read
15 Jan 2025 05:29 PM
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया... और पढ़ें