निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। इस मामले में सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी देवरंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा तिवारी का तबादल कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया है।
बलिया एसपी को सीएम योगी ने हटाया : पुलिस वसूली गैंग पर बड़ी कार्रवाई, एएसपी का भी तबादला, आरोपी पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जांच होगी
Jul 25, 2024 22:53
Jul 25, 2024 22:53
- अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित 18 पुलिसकर्मी निलंबित, आवास भी सील, मुकदमा दर्ज
- एसपी देवरंजन वर्मा, एएसपी दुर्गा तिवारी वेटिंग में डाले गए
- सीओ शुभ सुचित निलंबित, सीओ, एसओ, चौकी इंचार्ज की संपत्तियों की विजिलेंस जांच के आदेश
- बक्सर (बिहार) से आ रहे ट्रकों से होती थी अवैध वसूली, एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीम ने देर रात की छापामार कार्रवाई
निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। इस मामले में सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी देवरंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा तिवारी का तबादल कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया है।
इस तरह की गई कार्रवाई
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ मिशन मोड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई तेजी से जारी है। इस क्रम में बुधवार देर रात हुई इस कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर बक्सर, बिहार से बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जा रही है। इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
उच्चस्तरीय निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ की संयुक्त 5 टीमें बुधवार रात करीब 1.30 बजे वाराणसी एवं आजमगढ़ से भरौली तिराहे पर पहुंची, जहां ट्रकों से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली की सूचना सही पाई गई। मौके से एक आरक्षी हरदयाल सिंह गिरफ्तार हुआ एवं एक मुख्य आरक्षी विष्णु यादव एवं दो आरक्षी दीपक मिश्रा एवं बलराम सिंह कुल तीन पुलिस कर्मी भाग गए। पुलिस कर्मियों द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल के रूप में प्रयुक्त कर वसूली की जा रही थी। 16 दलाल भी पकड़े गए।
ऐसे होती थी वसूली
दलालों का अपराध करने का तरीका यह था कि बक्सर से आने वाले ट्रकों से पूर्व से सुनियोजित ढंग से बात तय कर लेते थे कि कितने कितने बजे से कितने-कितने बजे तक यह ट्रक यूपी के थाना नरही क्षेत्र में से गुजरेंगे एवं बलिया में इन ट्रकों के प्रवेश करते ही प्रत्येक ट्रक से करीब 500 रुपये हर ट्रक से वसूला जाता था। एक रात्रि में ही अनुमानित 1000 ट्रक बक्सर से बलिया में प्रवेश करते थे। इस प्रकार एक रात्रि में ही इन संगठित गैंग के द्वारा अनुमानित 5 लाख रूपये का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था, किया जाता था, जिसे स्थानीय पुलिस एवं दलालों में बांटा जाता था। मौके पर गिरफ्तार दलालों से 37360 रुपये, 14 बाइक, 25 मोबाइल एवं दो नोट बुक बरामद हुए हैं। इन दो नोट बुक में विगत रात्रि एवं उससे पूर्व के कई दिन एवं रात्रियों में पास कराए गए ट्रकों का विवरण अंकित है। अब इस विवरण के आधार पर इस संगठित गिरोह द्वारा किए जा रहे इस अवैध वसूली के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। जांच में पता चला कि दलाल गाड़ियों की संख्या गिनकर उसके हिसाब से पैसा थानाध्यक्ष नरही को देते थे।
प्रकरण में कुल कार्रवाई
- थानाध्यक्ष नरही उपनिरिक्षक पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल-07 पुलिसकर्मी (मुख्य आरक्षी हरिदयाल सिंह, मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, आरक्षी सतीश गुप्ता, आरक्षी दीपक मिश्रा, आरक्षी बलराम सिं एवं 16 दलालों के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है। उपरोक्त मुकदमें में दो पुलिसकर्मी आरक्षी हरिदयाल सिंह थाना नरही, आरक्षी सतीश गुप्ता चौकी कोरण्टाडीह एवं 16 दलाल गिरफ्तार किए गए।
- प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण में दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल को निलंबित किया गया है।
- प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर को निलंबित किया गया है एवं संपूर्ण कोरंटाडीह पुलिस चौकी के आठ पुलिस कर्मी, जिनमें चौकी प्रभारी के अतिरिक्त दो मुख्य आरक्षी चन्द्रजीत यादव व औरंगजेब खं एवं पांच आरक्षी परविंद यादव, सतीश चन्द्र गुप्ता, पंकज कुमार यादव, ज्ञानचन्द्र व धर्मवीर पटेल सम्मिलित है, को भी निलंबति किया गया है।
- थाना नरही के थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक उपनिरीक्षक (रात्रि दिवसाधिकारी उप निरीक्षक मंगला प्रसाद) एक मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, पांच आरक्षी-हरिदयाल सिंह, दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर व प्रशान्त सिंह एवं एक आरक्षी चालक ओम प्रकाश को निलंबति किया गया है।
- थाना प्रभारी नरही, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह एवं संलिप्त आरक्षियों के आवासों को सील कर दिया गया है, ताकि विवेचना के कम में अहम सर्च एवं सीजर में वसूली के धन से संबंधित कैश की भी जांच की जा सके।
1. रविशंकर यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया।
2. विवेक शर्मा पुत्र स्व. शिवशंकर शर्मा, निवासी ग्राम कोटवा नारायनपुर, थाना नरही, जनपद बलिया।
3. जितेश चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया।
4. वीरेन्द्र राय पुत्र दयाशंकर राय, निवासी अर्जुनपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार।
5. सोनू सिंह पुत्र परशुराम सिंह, निवासी कथरिया, थाना नरही, जनपद बलिया।
6. अजय कुमार पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
7. वीरेंद्र सिंह यादव पुत्र स्व. रामनगीना यादव, निवासी सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार।
8. अरविंद यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
9. उमाशंकर चौधरी पुत्र स्व. दीनानाथ चौधरी, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
10. जवाहिर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
11. धर्मेन्द्र यादव पुत्र मुंशी यादव, निवासी ग्राम अमाव, थाना नरही, जनपद बलिया।
12. विकास राय पुत्र संतोष राय, निवासी ग्राम चन्डेस, थाना कुढ़नी, जनपद कैमूर, बिहार।
13. हरेन्द्र यादव पुत्र पारस यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया।
14. सलाम अंसारी पुत्र वकील अंसारी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
15. आनन्द कुमार ठाकुर पुत्र शिवबहादुर ठाकुर, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
16. दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व. दीपचन्द यादव, निवासी ग्राम राजापुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर।
Also Read
16 Jan 2025 01:30 PM
मऊ के लाल ने जो कमाल किया है, उससे अपने जिले का नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही ईमानदारी की राह पर चलते हुए वर्दी की शान बरकरार रखी। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के एक छोटे से गांव मुरारपुर के अखिलेश कुमार सिंह को... और पढ़ें