Ballia News : भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ बिहार और यूपी के 9 तस्कर गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट बदलकर करते थे एक्सयूवी कार का प्रयोग

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ बिहार और यूपी के 9 तस्कर गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट बदलकर करते थे एक्सयूवी कार का प्रयोग
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 03, 2024 01:05

 खबर बलिया से है जहां एसओजी, सर्विलांस टीम और सिकन्दरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिच्छीबोझ मोड़ से सोमवार की दोपहर एक ट्रक और एक्सयूवी कार...

Dec 03, 2024 01:05

Ballia News : खबर बलिया से है जहां एसओजी, सर्विलांस टीम और सिकन्दरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिच्छीबोझ मोड़ से सोमवार की दोपहर एक ट्रक और एक्सयूवी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वाहनों से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बोतल 192 व पाउच आफिसर च्वाइस ब्राण्ड 768  कुल 282 लीटर शराब बरामद किया गया।



ट्रक और कार सीज
पुलिस ने ट्रक और कार को सीज कर दिया गया, वहीं 9 आरोपियों को संबंधित धाराओं में केस दर्ज न्यायालय भेज दिया। आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल भी किया कि वह लोग एक्सयूवी कार में अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट का भी इस्तमाल करते थे। 

ये भी पढ़ें : लोटन निषाद के खिलाफ परशुराम स्वाभिमान सेना ने प्रदर्शन किया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

पकड़े गए आरोपी का नाम और पता
बता दें कि पकड़े गए आरोपी दीपक कुमार पुत्र संतोष राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, अंकित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, राजकुमार पुत्र जयकिशोर राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, सरोज कुमार पुत्र रंगलाल चौधरी निवासी सिताब दीयर जयप्रकाश नगर थाना बैरिया, आलोक कुमार पुत्र स्वः जलान्धर यादव निवासी तेलपा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार, बीर कुमार चौधरी पुत्र वीरेन्द्र चौधरी निवासी राजापुर इंग्लिस थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा,  अनुराग कुमार पुत्र भगवान राम निवासी पश्चिमी रोजा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, राजकुमार चंदन पुत्र शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा  निवासी रौजा पोखरा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार व रामानुज उपाध्याय पुत्र स्वं. जगन्नाथ उपाध्याय  निवासी कुरेजी थाना गड़वार बताया।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर बच्चों से भरी बोलेरो की कार से भिड़ंत, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल
 

Also Read

कोहरे के नाम पर की सेवा बंद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

4 Dec 2024 07:14 PM

बलिया दिल्ली जाने वाली एक मात्र ट्रेन बंद करने पर भड़के सांसद : कोहरे के नाम पर की सेवा बंद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

बलिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी ... और पढ़ें