लोटन निषाद के खिलाफ परशुराम स्वाभिमान सेना ने प्रदर्शन किया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन
UPT | उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा।

Dec 02, 2024 18:12

परशुराम स्वाभिमान सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला के दिशानिर्देश पर जिलाधिकारी कार्यालय और सर्किट हाउस पर जोरदार प्रदर्शन...

Dec 02, 2024 18:12

Meerut News : परशुराम स्वाभिमान सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला के दिशानिर्देश पर जिलाधिकारी कार्यालय और सर्किट हाउस पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण समाज की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लौटन निषाद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एडीएम शशिकांत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।



गिरफ्तारी हो नहीं तो चक्का जाम
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे। प्रदर्शन के बाद स्वाभिमान सेना के कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : हर चौराहे पर होगा भारतीय संस्कृति का दर्शन, अर्जुन से लेकर गंगा मैया तक की मूर्तियां करेंगी श्रद्धालुओं का स्वागत

“ब्राह्मण समाज की अस्मिता से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं”
स्वाभिमान सेना के शिवम भारद्वाज के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में मेरठ महानगर संयोजक अभिषेक अग्रवाल, एडवोकेट आशीष, महेंद्र सिंह, कृष्ण शर्मा, अमृत भारद्वाज, निकुंज गौड़, मनीष शर्मा, श्रेष्ठ भारद्वाज, राहुल शर्मा, देव ठाकुर, विशाल सिंह, मोहित शर्मा और अनुज कौशिक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Aligarh News : बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनिय़न ने किया विरोध प्रदर्शन

शिवम भारद्वाज ने कहा, “ब्राह्मण समाज की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो स्वाभिमान सेना बड़ा आंदोलन करेगी।”

Also Read

मेरठ पहुंचे CM धामी बोले-उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को पूरे साल चलने की योजना बनाई जा रही

2 Dec 2024 09:40 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ पहुंचे CM धामी बोले-उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को पूरे साल चलने की योजना बनाई जा रही

उत्तराखंड पहुंचना सड़क मार्ग से आसान हो गया है। इस दाैरान उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  और पढ़ें