जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दीपावली के कारण बीते दिनों तहसील दिवस का आयोजन नहीं किया गया था...
Ballia News : डीएम और एसपी ने सिकंदरपुर तहसील में सुनी जनशिकायतें, 16 अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश
Nov 04, 2024 18:26
Nov 04, 2024 18:26
Ballia News : जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दीपावली के कारण बीते दिनों तहसील दिवस का आयोजन नहीं किया गया था। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को तहसील सिकंदरपुर में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व से ससंबंधित मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।
डीएम ने वेतन रोकने के दिए निर्देश
डीएम ने तहसील दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियंता लोनिवि (प्रांतीय खंड), अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता बाढ़, जिला होम्योपैथिक अधिकारी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ कचहरी परिसर में 5 नवंबर को रोजगार मेला, ऐसे करें बेरोजगार नौकरी के लिए आवेदन
समाधान दिवस में कुल 124 शिकायतें प्राप्त हुई
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 124 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
ये लोग रहे मौजूद
समाधान दिवस में पेंशन,भूमि विवाद,प्रधानमंत्री आवास, राशन, सड़क,नालियों,अवैध कब्जा, अंश, चकबंदी तथा सड़क बनाए जाने आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रवि कुमार तथा क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
25 Nov 2024 08:14 PM
मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ बीते दिनों स्कूल जाने के दौरान रास्ते में रोककर जबरदस्ती ट्यूबवेल में ले जाकर दुष्कर्म... और पढ़ें