महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन

अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
UPT | प्रयागराज एयरपोर्ट का फाइल फोटो

Nov 04, 2024 15:15

महाकुंभ से पहले देश के कई महत्वपूर्ण शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी है। इसके तहत प्रयागराज से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए अगले महीने से सेवा के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है।

Nov 04, 2024 15:15

Short Highlights

वर्तमान में सीधी फ्लाइट मिल रही हैं जिसमे दिल्ली, बिलासपुर,मुंबई, भुवनेश्वर, रायपुर, लखनऊ, हैदराबाद शामिल हैं।

350 यात्रियों से बढ़कर अब वर्तमान टर्मिनल की 850 यात्रियों की क्षमता हो गई है।

15 दिसंबर के बाद इन चारों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है।

Prayagraj News : महाकुंभ के पूर्व देश के कई महत्वपूर्ण शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी है। प्रयागराज से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए अगले माह विमान संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। विमानन कंपनी इंडिगो इंदौर, अहमदाबाद व कोलकाता और एलाइंस एयर देहरादून के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कर सकती है। प्रयागराज से इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए पूर्व में भी सीधी विमान सेवा संचालित थी।एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि अब महाकुंभ के पूर्व इन सभी शहरों के लिए सीधी विमान सेवा का शुरू होना तय है। शुरुआत अहमदाबाद, कोलकाता, देहरादून और इंदौर सेवा से शुरू हो सकती है।

एक साल से प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा 
एक वर्ष से प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। अब वर्तमान टर्मिनल का एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विस्तार कर दिया है।एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार के बाद विमानन कंपनियों ने इन चारों शहर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है, 15 दिसंबर के बाद इन चारों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है। ऐसे में 350 यात्रियों से बढ़कर अब वर्तमान टर्मिनल की 850 यात्रियों की क्षमता हो गई है। टर्मिनल की क्षमता बढ़ने के साथ ही विमानन कंपनियों ने यहां से पूर्व में बंद की गई फ्लाइटें एक बार फिर से शुरू करने की तैयारी की है।
 
इसके लिए पूर्व में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में यहां से पुणे, जयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, जम्मू, गोवा, नागपुर, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, भोपाल एवं इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के बारे में बताया जा चुका है। वर्तमान में अभी इन शहरों के लिए है सीधी फ्लाइट मिल रही हैं जिसमे दिल्ली, बिलासपुर,मुंबई, भुवनेश्वर, रायपुर, लखनऊ, हैदराबाद शामिल हैं। 

Also Read

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति

24 Nov 2024 09:30 PM

प्रयागराज कृपालु महाराज की बेटी का हादसे में निधन : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति

कृपालु महाराज की बेटी के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। और पढ़ें