जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार की शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक...
Ballia News : डीएम ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
Dec 16, 2024 18:49
Dec 16, 2024 18:49
एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों यथा-ओवरहेड टैंकों का निर्माण कार्य, पाइपलाइन बिछाने के कार्य एवं कनेक्शन आदि कार्यों में प्रगति न पाए जाने एवं कार्यों में रुचि न लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम मुकीम अहमद को एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : डिजिटल महाकुंभ : एआई चैटबॉट से श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रमाण पत्र, हर सुविधा की जानकारी भी होगी उपलब्ध
सड़क को मानक के अनुसार बनाया जाए
उन्होंने सभी एजेंसियों से कहा कि कार्ययोजना बनाकर ओवरहेड टैंक का निर्माण, पाइप लाइन बिछाने का कार्य तथा कनेक्शन के कार्यों में प्रगति सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को मानक के अनुसार बनाया जाए।
यह भी पढ़ें : हीरे की घड़ी, सोने के कंगन : महाकुंभ में आ गए एनवायरमेंट बाबा....एक करोड़ पेड़ लगाने का दावा
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज को प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Also Read
16 Dec 2024 09:01 PM
सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य पर आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने कर्तव्य का पालन न करने के साथ ही प्रोटोकॉल के विपरित सैल्यूट किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गगन यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर रील बना कर शेयर किया है। और पढ़ें