बलिया में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया...
Ballia News : ट्रॉली बैग में सैकड़ों गोलियां लेकर ट्रेन में बैठी थी युवती, पुलिस ने किया चेक तो हैरान रह गई
Oct 24, 2024 01:14
Oct 24, 2024 01:14
पुलिस मिर्जापुर की युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गोलियों की सप्लाई छपरा में ही किसी को होनी थी। 315 बोर की इन गोलियों का इस्तेमाल राइफल के अलावा अवैध कट्टा और तमंचा में अपराधी करते हैं। पूछताछ में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : Agra News : नकल मांगने वाला प्रार्थना पत्र खारिज होने से पुरातत्व विभाग को लगा झटका, 12 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
गोरखपुर एसपी के निर्देश पर जीआरपी ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। अभियान के दौरान वाराणसी से चलकर छपरा को जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह करीब 8.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। इसमें दूसरी बोगी में बैठी एक युवती के सीट के नीचे ट्राली बैग को जीआरपी ने चेक किया तो बैग खोलते ही हैरान रह गई। सैकड़ों कारतूस से बैग भरी हुई थी। इस बाद बैग सहित युवती को स्टेशन पर उतार लिया। और जीआरपी थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवती ने बताया कि अंकित कुमार पांडेय और रोशन यादव ने उसे कारतूस से भरा बैग दिया था। बैग को छपार में एक व्यक्ति को देना था।
ये भी पढ़ें : रामनगरी में दीपोत्सव : सफेद टी-शर्ट और कैप में नजर आएंगे वॉलंटियर, नए विश्व कीर्तिमान और भव्यता के लिए तैयारियां तेज
युवती की पहचान मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार की रहने वाली मनीता सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती के अलावा गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर के रहने वाले अंकित कुमार पांडे पुत्र सुशील पांडे और उसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर कटरिया निवासी रोशन यादव पुत्र रामनारायन सिंह यादव के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों के घरों पर भी दबिश की तैयारी हो रही है। एक टीम छपरा भी जाएगी। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि लेख इतनी बड़ी संख्या में गोलियां कहां से आई हैं। इनकी डिलेवरी किसे होनी थी। पुलिस को इस मामले में बड़े रैकेट की आशंका है।
Also Read
27 Dec 2024 07:40 PM
बलिया के गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग से कटकर जाने वाले चकमार्ग पर गुरुवार देर शाम मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद... और पढ़ें