यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में रविवार को 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न...
Ballia News : जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप में गाजियाबाद ब्वॉयज एवं वाराणसी गर्ल्स की टीम हुई अव्वल
Nov 24, 2024 22:38
Nov 24, 2024 22:38
विजेता को ट्राफी और मेडल देकर किया सम्मानित
बताते चलें कि शूटिंग बाॅल संघ अध्यक्ष सतीश दूबे, सचिव असलम वारसी, संयोजक मोनिका दुबे ने रविवार की देर शाम विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागी टीम एवं खिलाड़ी को प्रमाण-पत्र सौंपकर प्रोत्साहित किया गया। चैंपियनशिप में कुल 20 जनपद से ब्वॉयज एवं गर्ल्स की 28 टीम ने हिस्सा लिया। रोमांचक मैच के दौरान खेल प्रेमियों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़ें : सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा मालगाड़ी का इंजन, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
अगले वर्ष और बड़ा स्पोर्ट्स का आयोजन करने की घोषणा
गौरतलब हो कि चैंपियनशिप के बाद उम्दा खेल और मौजूद व्यवस्था से गदगद होकर सभी 20 जनपद के खिलाड़ी रवाना हुए। आयोजक एवं संघ अध्यक्ष सतीश दुबे ने अगले वर्ष और बड़ा स्पोर्ट्स का आयोजन करने की घोषणा की। कहा कि गांव में इतनी प्रतिभा है कि गंवई खिलाड़ी को बड़ा मंच मिले तो देश में बड़े और उम्दा खिलाड़ी की फौज खड़ी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर संचालन आनन्द श्रीवास्तव एवं मो. जिशान ने किया। इस मौके पर उप्र शूर्टिंग बालसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, मुर्शीद अहमद, डॉ. फैजुर्रहमान, अरविन्द गौतम, मास्टर इरशाद, सरफराज अहमद, रिंकू, ब्रजेश पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।