दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 11वीं राष्ट्रमंडल कराटे चैंपियनशिप में 'खेलो इंडिया खेलो' के अंतर्गत सनबीम स्कूल बलिया से शिक्षा प्राप्त किए हरपुर - मिढ्ढी निवासी युवराज सिंह (21) वर्ग में 67 किलोग्राम भार...
Ballia News : दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड को हराकर गोल्ड और कांस्य पदक लेकर लौटे सनबीम के सितारे
Dec 27, 2024 20:34
Dec 27, 2024 20:34
इस दौरान बच्चों की करतल ध्वनियों से समग्र परिसर गूंज उठा। इस उपलब्धि से समग्र विद्यालय परिवार खुशी से आह्लादित है। बलिया जनपद के खेल इतिहास में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने का यह पहला मौका है। हनी सोनी अफ्रीका के बाद दिल्ली भी गए। वहां भी उन्होंने कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। साथ में अन्य खिलाड़ी करण सिंह व अमित वर्मा भी सम्मानित किए गए।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा प्रयागराज : सड़कों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर वाराणसी सनबीम हेड ऑफिस से निरीक्षण करने आई टीम क्यूसीआर एन्ड डी टीम मौजूद थी। टीम के प्रमुख पीवी पाल ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को इन होनहारों से प्रेरणा लेने की बात कही। एक सुनहरे कल की उम्मीद में अपने हुनर को और निखारने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के प्रतिभा की प्रशंसा भी की।
ये भी पढ़ें : Shamli News : शामली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस ने छह बदमाशों के पैर में मारी गोली
जनपद व देश के लिए गर्व की बात
बता दें कि विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों की भूरि- भूरि सराहना की और इनके हौसले व उपलब्धि से प्रेरणा लेने की बात दोहराई। कहा कि सनबीम के सितारे हर अवसर का समुचित सदुपयोग कर रहे हैं। नित नव इतिहास रच रहे हैं। निश्चित ही यह हमारे जनपद व देश के लिए गर्व की बात है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने संपूर्ण विद्यालय परिवार की तरफ से दोनों खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाइयां व धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजन में सनबीम के बच्चों का यह शानदार आगाज़ है। हमें और भी आगे जाना है। मौके पर ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समस्त समन्व्यकगण व शिक्षकगण मौजूद रहे।
Also Read
27 Dec 2024 07:40 PM
बलिया के गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग से कटकर जाने वाले चकमार्ग पर गुरुवार देर शाम मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद... और पढ़ें