उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश और कड़ाके की सर्दी के चलते सहारनपुर जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर आज शनिवार (28 दिसंबर) को कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है...
पश्चिमी UP में मौसम का कहर : सहारनपुर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित
Dec 28, 2024 12:12
Dec 28, 2024 12:12
सहारनपुर के डीएम ने दिया आदेश
सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शुक्रवार को इस आदेश को जारी किया, जिसमें कहा गया कि जिले में हो रही भारी बारिश और अत्यधिक ठंड के कारण स्कूलों को बंद किया गया है। डीएम के आदेश में यह भी बताया गया है कि इस फैसले का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है और यह कदम मानवता के दृष्टिकोण से उठाया गया है। आज, 28 दिसंबर को जिले के सभी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में अवकाश रहेगा।
मुजफ्फरनगर और मेरठ में छुट्टी का ऐलान
इसके अलावा, सहारनपुर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। मुजफ्फरनगर में भी जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। मेरठ में भी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद में दिल्ली के पास स्थित इलाके में 28, 29 और 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रहने की घोषणा की गई है।
शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। सर्दी और बारिश के बीच बच्चों के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है, इस कारण से यह निर्णय लिया गया है। डीएम के इस फैसले से अभिभावकों को भी राहत मिली है, क्योंकि वे बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थे। इसके अलावा, यूपी में कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट जारी
नोएडा में भी शुक्रवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे सड़कें बर्फ से ढकी हुई दिखीं। नोएडा के सेक्टर 88 की सड़कों पर तीन इंच तक बर्फ की चादर देखी गई। आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है। इस सर्दी और बारिश के कारण बच्चों और आम जनजीवन को प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़ें- UP News : शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, पढ़ें पूरी खबर
Also Read
28 Dec 2024 10:24 PM
राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। और पढ़ें