बलिया में चेतक प्रतियोगिता : धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन, विजेताओं का सम्मान

धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन, विजेताओं का सम्मान
UPT | प्रतियोगिता विजेता को सम्मानित करते हुए

Apr 14, 2024 15:40

विकास खंड बेलहरी के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा प्रांगण के पास पुरानी मठिया पर मठाधीश सुदर्शन दास महाराज के सानिध्य में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन किया...

Apr 14, 2024 15:40

Ballia News (Akhilanand Tiwari) : विकास खंड बेलहरी के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा प्रांगण के पास पुरानी मठिया पर मठाधीश सुदर्शन दास महाराज के सानिध्य में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन मुख्य यजमान बबुआपुर निवासी डॉ निर्भय शंकर उपाध्याय के हाथो आचार्य श्रीमन्ननारायण पांडेय ने मंत्रोचारण के साथ कराया। इस अवसर पर चेतक प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। 

गोधन यादव प्रथम और अंकित तिवारी रहे दूसरे स्थान पर
प्रतियोगिता के दौरान प्रथम राउंड में प्रथम स्थान अंकित तिवारी, द्वितीय स्थान काशीनाथ तिवारी। दूसरे राउंड में प्रथम स्थान पर शंकर यादव, द्वितीय स्थान पर सूचित यादव। तीसरे राउंड में प्रथम स्थान पर गोधन यादव और द्वितीय स्थान पर श्रीराम यादव रहे। वहीं, फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर गोधन यादव, द्वितीय स्थान पर अंकित तिवारी और तीसरे स्थान पर शंकर यादव का घोड़ा रहा। तीनों विजेताओं को जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार पांडेय ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

धर्मशाला से मिलेगा सभी क्षेत्रवासियों को लाभ 
सुदर्शन दास ने कहा कि इस धर्मशाला से सभी क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा। कोई भी गरीब व अमीर अपना कोई भी कार्यक्रम इस धर्मशाला में कर सकेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष सहयोगी राजेंद्र पांडेय उर्फ बम तथा संचालन नीरज उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में श्रदालुओ तथा क्षेत्रीय लोगों ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

Also Read

SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

19 Nov 2024 05:53 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में अवैध अस्पताल सील : SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ के मुबारकपुर कस्बे में स्थित सायरा मेमोरियल हॉस्पिटल को अवैध रूप से चलाए जाने के आरोप में सोमवार रात को एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता IAS के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया... और पढ़ें