वाराणसी में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने वाराणसी के सारनाथ से मंगलवार को नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते....
Varanasi News : नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को एटीएस ने पकड़ा, 1.97 लाख बरामद, जानें पूरा मामला
Nov 20, 2024 00:29
Nov 20, 2024 00:29
भारतीय नकली नोटों की खेप मिलने एवं बांग्लादेशी कनेक्शन मिलने के बाद एटीएस और प्रशासन हरकत में आ गया। सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी सरवनन टी. ने तस्करों से पूछताछ की। एटीएस की वाराणसी इकाई की ओर से केस दर्ज कर दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर बना रहे अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, 50 से अधिक होंगे केबिन
जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई का काम करता था
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद में रहकर टायर पंचर बनाने का कार्य करते थे। इसी दौरान इनकी मुलाकात मालदा निवासी जाकिर से हुई, जो जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई का काम करता था। जाकिर ने हम लोगों को बताया कि जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई में तीन से चार गुना से अधिक का मुनाफा है और जाली भारतीय नोट आसानी से मार्केट में चलाए जा सकते हैं। हम लोगों ने जाकिर से जाली भारतीय मुद्रा प्राप्त कर सप्लाई करना शुरू कर दिया, जिससे हमें काफी मुनाफा होने लगा। इसी क्रम में आज भी हम लोग मालदा से ट्रेन से जाली भारतीय मुद्रा लेकर वाराणसी सप्लाई करने आए थे। पूछताछ में मोहम्मद सुलेमान अंसारी को पिछले साल भी जाली भारतीय मुद्रा के साथ बिहार पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें वह छः माह हाजीपुर जेल में बंद रहा था। गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद सारनाथ थाने की हवालात में दाखिल कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : पढ़ाई के फर्क ने तोड़ी शादी : मंडप से उठकर चली गई दुल्हन, बोली- मैं ग्रेजुएट, वो 10वीं फेल...