उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे...
Ayodhya News : आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, रामलला के दरबार में करेंगे दर्शन-पूजन, कई धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Nov 20, 2024 02:12
Nov 20, 2024 02:12
- राम मंदिर से दोपहर 2.50 बजे सुग्रीव किला पहुंचेंगे सीएम।
- करीब एक घंटे 50 मिनट तक रामनगरी में रहेंगे सीएम योगी।
महंत प्रेम दास महाराज से करेंगे मुलाकात
अयोध्या दौरे के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर करीब 2 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां पर मंडल और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। हनुमंत लला के दरबार में श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास महाराज समेत अन्य संतों से मुलाकात भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर बना रहे अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, 50 से अधिक होंगे केबिन
रामलला के दरबार में करेंगे दर्शन-पूजन
हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री राम मंदिर आएंगे। यहां रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और न्यासियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से रामलला के दर्शन के बाद रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को भी परखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज जंक्शन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें....
दक्षिण भारतीय परंपरा की मूर्तियों का करेंगे अनावरण
राम मंदिर से मुख्यमंत्री दोपहर 2.50 बजे सुग्रीव किला पहुंचेंगे। यहां पर नवनिर्मित द्वार राजगोपुरम और प्रतिष्ठित की गईं दक्षिण भारतीय परंपरा की मूर्तियों का अनावरण करेंगे। इस दौरान यहां आयोजित संत सम्मेलन का भी हिस्सा बनेंगे। दोपहर 3.50 बजे यहां से रामकथा पार्क हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3.55 बजे सीएम रामकथा पार्क से हेलीकाॅप्टर से बलरामपुर जाएंगे।