बलिया में बड़ा हादसा : बिहार पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी, 30 जवान घायल, कई गंभीर

बिहार पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी, 30 जवान घायल, कई गंभीर
UPT | बिहार पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी

Oct 30, 2024 11:32

मंगलवार की रात बलिया जिले के बैरिया इलाके में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस (BSAP) के पुलिसकर्मियों से भरी एक बस खाई में पलट गई।

Oct 30, 2024 11:32

Ballia News : मंगलवार की रात बलिया जिले के बैरिया इलाके में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस (BSAP) के पुलिसकर्मियों से भरी एक बस खाई में पलट गई। हादसे में 30 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से 10 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा नेशनल हाईवे 31 पर हुआ, जब पुलिसकर्मियों का यह दल दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर सीवान जा रहा था।

चालक का बस पर से नियंत्रण खोने पर हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी के जवान एक निजी बस से सीवान की ओर रवाना हुए थे। बस जैसे ही बलिया के बैरिया क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे 31 पर पहुंची, चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया, जिसके चलते बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी पुलिसकर्मी वाहन में ही फंस गए और चीख-पुकार मच गई।



बैरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दो घंटे की मेहनत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को बस से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 10 पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक घायलों से मिले
बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था और फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है। हालांकि, इस हादसे का मुख्य कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

इस खबर को भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसे बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, मां ने किया दावा

इस खबर को भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 : अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- 'महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराएंगे लोग'

Also Read

प्रबंधन पर लगाया आरोप- गोदाम पर हमेशा बंद रहता है ताला

8 Nov 2024 07:03 PM

आजमगढ़ डीएपी खाद न मिलने से किसानों का प्रदर्शन : प्रबंधन पर लगाया आरोप- गोदाम पर हमेशा बंद रहता है ताला

आजमगढ़ जिले के किसान सहकारी चीनी मिल के किसानों ने डीएपी खाद की कमी के कारण शुक्रवार को गोदाम के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रबंध तंत्र के खिलाफ नारेबाजी भी की... और पढ़ें