दीपावली महोत्सव : काशी में गंगा की मिट्टी से बनी गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों की होती है विशेष पूजा, दिवाली की है ये अनोखी परंपरा

काशी में गंगा की मिट्टी से बनी गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों की होती है विशेष पूजा, दिवाली की है ये अनोखी परंपरा
UPT | गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां

Oct 30, 2024 16:42

देशभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान गणेश, लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा की जाती है ..

Oct 30, 2024 16:42

Varanasi News : देशभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान गणेश, लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा की जाती है। काशी के लक्ष्मी कुंड में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियों की तैयारी 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है। इस प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कलाकार मीनू ने कहा कि हम महीनों पहले से तैयारी करते हैं। गंगा की शुद्ध मिट्टी से गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियों का निर्माण किया जाता है। यह परंपरा हमारे परिवार में लगभग 100 वर्षों से चली आ रही है।

ऐसे तैयार की जाती हैं मूर्तियां
अधिकांश लोग देश के विभिन्न हिस्सों में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों को खरीदते हैं, लेकिन काशी में गंगा की मिट्टी से बनी इन मूर्तियों की खास मांग है। महीनों पहले से ही लक्ष्मी कुंड में लोग अपने परिवार के साथ मूर्तियों का निर्माण करने में जुट जाते हैं। सबसे पहले गंगा से मिट्टी लायी जाती है, फिर रंग, तार और अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल करके मूर्तियों को तैयार किया जाता है। इस कार्य में काफी मेहनत लगती है, और बड़ी संख्या में मूर्तियां बाजार में बिकने के लिए तैयार की जाती हैं।



गंगा की मिट्टी से बनी मूर्तियों की खासियत
जैसे ही प्रकाश पर्व का आरंभ होता है, लोग पूजा सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच जाते हैं। दुकान पर मौजूद ग्राहकों का कहना है कि हम काशीवाले विशेष रूप से गंगा की मिट्टी से बनी मूर्तियों को खरीदते हैं। हमारा मानना है कि हमारे पूजन का परिणाम इसी मूर्ति की पूजा से पूर्ण होता है।  पिछले 30-35 वर्षों से हमारे परिवार में इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मिट्टी से बनी मूर्तियां खरीदने के लिए दुकानों पर नजर आ रहे हैं।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें