बलिया में दबंग ने पड़ोसी को मारी गोली : युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

 युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
UPT | जिला अस्पताल

Nov 05, 2024 10:44

बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजौली गांव में सोमवार की देर रात दबंग युवक ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी, संयोग अच्छा रहा कि गोली युवक के बांह में जाकर लगी। गोली चलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया....

Nov 05, 2024 10:44

Ballia News : जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में सोमवार की देर रात एक दबंग युवक ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी, गनीमत रही कि गोली युवक के बांह में लगी। गोली लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
 
आरोपी मौके से फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद गोली मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया। गोली चलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सकों की मानें तो घायल युवक खतरे से बाहर है। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।


युवक के बांह में लगी गोली
बताते चलें कि गड़वार थाने के हजौली निवासी चंचल सिंह ने रात करीब 11:30 बजे गांव के रहने वाले पड़ोसी नितिन सिंह (21) को जान से मारने की नियत से गोली मार दी। संयोग अच्छा रहा कि गोली सीने में न लगकर युवक के बांह में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। इस दौरान आसपास के लोगों में अफ़रा-तफ़री का माहौल गायब हो गया।

मुकदमा पंजीकृत 
घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि घायल के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:-  त्योहार के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम : बलिया से चल रही हैं 40 जोड़ी ट्रेनें, 6 जोड़ी पूजा स्पेशल

Also Read

 घने कोहरे के बीच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

21 Nov 2024 05:51 PM

आजमगढ़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा :  घने कोहरे के बीच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई... और पढ़ें