प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बीके सिंह के निर्देशन में एएसआई महिपाल सिंह, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर विश्वास कर गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर गांव स्थित विशाल मोबाइल टूल्स एंड ट्रैवल केंद्र पर छापा मारा गया।
आईआरसीटीसी : पर्सनल यूजर की फर्जी आईडी से रेलवे का ई- टिकट बनाते व अवैध रूप से बिक्री करते पकड़े गए केंद्र संचालक
Jan 11, 2024 22:32
Jan 11, 2024 22:32
- रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता।
- दो जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बीके सिंह के निर्देशन में एएसआई महिपाल सिंह, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर विश्वास कर गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर गांव स्थित विशाल मोबाइल टूल्स एंड ट्रैवल केंद्र पर छापा मारा गया। दुकान संचालक विशाल कुमार गुप्ता, पुत्र शिवदास प्रसाद निवासी रतसर कला थाना गड़वार (26) व शाहिद अंसारी, पुत्र बदरेआलम निवासी रतसर दिलावरपुर थाना गड़वार (24) को आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी से फर्जी पर्सनल आईडी पर रेलवे का ई- टिकट बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने का आरोप था। इनके पास से 15 लंबी दूरी की यात्रा के रेलवे ई- टिकट जिसकी अनुमानित कीमत कुल 25885.60 है। उसे बरामद कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल थाने पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उक्त दोनों अभियुक्त को चालान कर जेल भेज दिया गया।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें