आईआरसीटीसी : पर्सनल यूजर की फर्जी आईडी से रेलवे का ई- टिकट बनाते व अवैध रूप से बिक्री करते पकड़े गए केंद्र संचालक

पर्सनल यूजर की फर्जी आईडी से रेलवे का ई- टिकट बनाते व अवैध रूप से बिक्री करते पकड़े गए केंद्र संचालक
Uttar Pradesh Times | गिरफ्तार दोनों आरोपी

Jan 11, 2024 22:32

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बीके सिंह के निर्देशन में एएसआई महिपाल सिंह, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर विश्वास कर गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर गांव स्थित विशाल मोबाइल टूल्स एंड ट्रैवल केंद्र पर छापा मारा गया।

Jan 11, 2024 22:32

Short Highlights
  • रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता।
  • दो जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार।
Ballia News : आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर की फर्जी आईडी से रेलवे का ई- टिकट बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने दो जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। साथ में दो केंद्र संचालको को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बीके सिंह के निर्देशन में एएसआई महिपाल सिंह, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर विश्वास कर गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर गांव स्थित विशाल मोबाइल टूल्स एंड ट्रैवल केंद्र पर छापा मारा गया। दुकान संचालक विशाल कुमार गुप्ता, पुत्र शिवदास प्रसाद निवासी रतसर कला थाना गड़वार (26) व शाहिद अंसारी, पुत्र बदरेआलम निवासी रतसर दिलावरपुर थाना गड़वार (24) को आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी से फर्जी पर्सनल आईडी पर रेलवे का ई- टिकट बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने का आरोप था। इनके पास से 15 लंबी दूरी की यात्रा के रेलवे ई- टिकट जिसकी अनुमानित कीमत कुल 25885.60 है। उसे बरामद कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल थाने पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उक्त दोनों अभियुक्त को चालान कर जेल भेज दिया गया।

Also Read

फूल तोड़ने गए दो किशोरों की डूबकर मौत, गांव में मचा कोहराम

11 Oct 2024 07:07 PM

आजमगढ़ यूपी में फिर तालाब बना काल : फूल तोड़ने गए दो किशोरों की डूबकर मौत, गांव में मचा कोहराम

यह घटना उस समय हुई जब तीन बच्चे तालाब से फूल तोड़ने निकले थे। इनमें से दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। यह घटना शकरकोला ग्राम सभा में एक प्राथमिक स्कूल के पास स्थित तालाब के किनारे हुई... और पढ़ें