आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया में विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उसी क्रम में क्रिसमस दिवस के अवसर पर...
Christmas Festival : आरके मिशन स्कूल सागरपाली में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस त्योहार
Dec 25, 2024 00:05
Dec 25, 2024 00:05
नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ कक्षा चौथी की छात्रा दीक्षा सिंह के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात अनुष्का सिंह ने इंग्लिश स्पीच के माध्यम से जीसस क्राइस्ट के जीवन पर प्रकाश डाला। संगीत शिक्षक चंद्रलोक वर्मा के नेतृत्व में समूह गान मसीहा आया है का आयोजन किया गया। छात्रा भारती राय, शांभवी, स्मृति, जोया, संस्कृति, श्रेया आदि सम्मिलित थी। छात्राओं के मधुर गायन से पूरा विद्यालय संगीतमय प्रतीत हो रहा था।
नन्हें- मुन्हों ने किया यीशु का गुणगान
कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने सांता के वेशभूषा में सजकर जब मंच पर उतरे तो विद्यालय का वातावरण शोभायमान प्रतीत हो रहा था। अपने समूह नृत्य से इन बच्चों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।जिसमें पीहू, श्रेया ,कर्मवीर, अनुराग, यश्वी आरव, कृष्णा ,प्रत्यूष, मृत्युंजय, बेबी ,समृद्धि, विहान ,अंश, सोनी, इत्यादि छात्र छात्राएं सम्मिलित थे। कक्षा 11वीं का छात्र साहिल ने विद्यालय के चौथे मंजिल से बच्चों को चॉकलेट ,खिलौने एवं गुब्बारे लूटाते हुए शिक्षिका नसीम फातिमा के साथ प्रांगण में प्रवेश किया, तो पूरा विद्यालय हर्षोल्लास के साथ करतल ध्वनि से सेंटा बने उसे बच्चे का स्वागत किया।
अतिथियों ने की कार्यक्रमों की सराहना
कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं के छात्र अमायरा खान एवं आराध्या भट्ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रीता देवी, रीता त्रिपाठी, मनीषा सिंह, ऐश्वर्या पांडे एवं श्वेता सिंह द्वारा किया गया। मंच सज्जा का कार्य कला शिक्षिका श्वेता वर्मा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सबको क्रिसमस की बधाइयां देते हुए कहा कि हम सभी को मिलजुल कर सभी धर्म एवं धार्मिक त्योहारों को निष्ठा भाव से मनाना चाहिए तभी वसुधैव कुटुंबकम का स्वप्न साकार होगा।
बिना किसी भेदभाव के मनाए सभी धार्मिक त्योहारों
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने सांता को गले लगाते हुए सबको क्रिसमस की बधाइयां देते हुए कहा कि हमें बिना किसी भेदभाव सभी धार्मिक त्योहारों का आयोजन करना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी धर्म के लोग बिना किसी भेदभाव एकजुट होकर मानव प्रेम, सदाचार ,धार्मिक सहिष्णुता और मानवीय गुणों के विकास पर बल दें। कार्यक्रम में प्रशांत मौर्य, धर्मेंद्र वर्मा ,संजीव सिंह ,राकेश चौबे ,अंजनी प्रजापति , पैट्रिसिया ठाकुर ,सुलक्षणा तिवारी इत्यादि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
Also Read
25 Dec 2024 07:20 PM
कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी जरीन (22) और उसका पति मुहम्मद आमिर लूम चलाने का काम करते हैं। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पति बाजार कुछ सामान लेने गया जबकि महिला घर में लूम चला रही थी। इसी दौरान घर का कुछ सामान लेने के लिए महिला ने पति को वीडियो कॉल किया। और पढ़ें