कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी जरीन (22) और उसका पति मुहम्मद आमिर लूम चलाने का काम करते हैं। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पति बाजार कुछ सामान लेने गया जबकि महिला घर में लूम चला रही थी। इसी दौरान घर का कुछ सामान लेने के लिए महिला ने पति को वीडियो कॉल किया।
वीडियो कॉल पर रिकार्ड हुआ दर्दनाक हादसा : लूम चलाते समय महिला का दुपट्टा मशीन में फंसा, आनन-फानन में पति पहुंचा घर
Dec 25, 2024 20:31
Dec 25, 2024 20:31
- लूम मशीन में फंसा महिला का दुपट्टा
- वीडियो कॉल पर था पति
- घटनाक्रम को देख आनन फानन में पहुंचा घर
वीडियो कॅाल के दौरान हादसा
जिस समय पति-पत्नी किसी काम को लेकर वीडियो कॅाल पर बात कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद पति भी कॅाल काट कर घर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी गंभीर हालत में जमीन पर गिरी हुई थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में भर्ती
दुपट्टा फंसने से महिला वहीं पर गिर गई। वीडियो कॉल पर पति ने पूरे घटनाक्रम को देख आनन फानन में घर पहुंचा। पत्नी के फंसे दुपट्टे को मशीन से निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।