बलिया के नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड नंबर- 12 में पांडेय के पोखरा में सालों से क्षतिग्रस्त और उधड़ी हुई सड़क का निर्माण का कार्य अब आरंभ होगा। सड़क पिछले...
Ballia News : सालों से क्षतिग्रस्त वार्ड नंबर-12 की सड़क का निर्माण कार्य शुरू
Aug 23, 2024 01:17
Aug 23, 2024 01:17
10 सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे लोग
बता दें कि नगर पंचायत का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद सुनील सिंह द्वारा इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत के चेयरमैन द्वारा विधिवत पूजा-अर्चन करके सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। बताया गया है कि यह सड़क वर्ष 2014 में वर्तमान अध्यक्ष सुनील सिंह के कार्यकाल में बनाई गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन गए थे। जिससे इस पर चलना तक दुभर हो गया था।
पिछले अध्यक्ष पर उपेक्षा करने का आरोप
लोगों का आरोप है कि पिछले अध्यक्ष के कार्यकाल में सभासदों के आग्रह करने के बावजूद सड़क का निर्माण एवं मरम्मत नहीं हो पाई थी। वार्ड नंबर 12 में रहने वाले लोग इस उपेक्षा से काफी दुःखी थे। आलम यह था कि इस सड़क पर आवागमन करना भी मुश्किल हो गया था। दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद सभासदों ने सड़क निर्माण की मांग रखी। इस सड़क का प्रस्ताव बोर्ड में पारित किया गया और अब निर्माण कार्य आरंभ कराया जाना है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह की मानें तो शिलान्यास के एक बाद से सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। सड़क के निर्माण होने से वार्ड के लोगों के साथ ही अन्य लोगों के भी आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें