बलिया के चितबड़ागांव कस्बे में घर के अंदर बंद कमरे में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कमरे में मिला शव : आ रही थी दुर्गंध, बिखरा था खून, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पढ़िए 27 अक्टूबर को पत्नी ने क्या किया था
Nov 05, 2024 20:24
Nov 05, 2024 20:24
27 अक्टूबर को पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
27 अक्टूबर को मृतक की पत्नी अर्चना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि शादी के दो साल बाद से ही मृगेंद्र उसे प्रताड़ित कर रहे थे। अर्चना ने आरोप लगाया कि 25 अक्टूबर को मृगेंद्र ने न सिर्फ उसे बल्कि उनकी बेटी अनिका को भी बेरहमी से पीटा था। इसी के आधार पर पुलिस ने 27 अक्टूबर को मृगेंद्र प्रताप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस घटना के बाद अर्चना अपनी बेटी के साथ मायके चली गई थी।
पड़ोसियों के अनुसार, पिछले 10 दिनों से मृगेंद्र शराब का अत्यधिक सेवन कर रहे थे। मंगलवार को उनके कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दरवाजे को बलपूर्वक तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें