डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला-2024 के प्रबंधन, व्यवस्था और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों से ददरी मेला को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली बैठक : ददरी मेला के संबंध अधिकारियों को दिए निर्देश, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर रहेगा नजर
Oct 30, 2024 21:46
Oct 30, 2024 21:46
चिन्हांकन कार्य पूरा करने के निर्देश
डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि पशु मेला भूमि का चिन्हांकन कार्य आज ही पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी और जिला पंचायतराज अधिकारी को संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए। इसके अलावा, ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए।
पशु चिकित्साधिकारियों की लगेगी ड्यूटी
मुख्य चिकित्साधिकारी को मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाओं से युक्त एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ददरी पशु मेला से संबंधित सभी कार्रवाई जिम्मेदारीपूर्वक क्रियान्वित करने के लिए पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। मुख्य राजस्व अधिकारी को आस-पास के जनपदों से मोबाइल शौचालय की मांग के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भारतेंदु मंच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया जाए और मंच की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करते रहने के निर्देश दिए गए। मेला का आमंत्रण पत्र समय से संबंधित को वितरित कर भेजने के लिए भी कहा गया।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
डीएम ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए, साथ ही सड़क पर वाहन खड़ी पाए जाने पर चालान करने और सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। बैठक में आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर सुरक्षा के दृष्टिगत 50 आपदा मित्र, 10 गोताखोर, पंजीकृत 19 नाव, एसडीआरएफ की टीम और प्रत्येक नाव पर लाइफ जैकेट की उपलब्धता रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नदी में डूबने की कोई घटना न हो।
चलाई जाएंगी अतिरिक्त ट्रेनें
बैठक में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पांच अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी और नियमित ट्रेनों का ठहराव आवश्यकतानुसार स्टेशनों पर किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करना चाहिए। बैरिकेडिंग, बैरियर और साइनेज लगाए जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया सुभाष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें