जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के साथ ही जनपद के 27 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया।
Ballia News : होम्योपैथिक चिकित्सालयों के औचक निरीक्षण में 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, वेतन रोका
Nov 06, 2024 20:51
Nov 06, 2024 20:51
होम्योपैथिक चिकित्सालयों में भी कई चिकित्सक गैरहाजिर
यह औचक निरीक्षण अभियान सभी एसडीएम (Sub-Divisional Magistrate) और खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से चलाया गया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश गोंड और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. लिली मुनींद्र और डॉ. मनु को भी अनुपस्थित पाया। इसके अलावा जिले के विभिन्न होम्योपैथिक चिकित्सालयों में भी कई चिकित्सक गैरहाजिर थे, जिनमें प्रमुख रूप से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रेपुरा के डॉ. उपेंद्र सिंह, सीताकुंड के डॉ. रामबचन, रसड़ा के डॉ. लाल बहादुर और अन्य चिकित्सक शामिल थे।
शंकरपुर में भी चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए
साथ ही सिकंदरपुर, काजीपुर, बांसडीह, शेर, प्रधानपुर, शाह मोहम्मदपुर, सूर्यपुरा, ससना बहादुरपुर, पड़री, सरयाडीह भगत, डुमरी, उजियार, टुटवरी, लालगंज, खरुआव, उधरन गजियापुर, जमीन सिसौंड, बहुताचक, पचखोरा, दुगाईपट्टी, बड़ागांव, मानिकपुर और शंकरपुर में भी चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि वे समय से अस्पताल में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करें।
Also Read
24 Nov 2024 08:55 PM
यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में रविवार को 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न... और पढ़ें