सरयू नदी से सैकड़ों गांव को सुरक्षित रखने वाले टीएस बंधे पर रिसाव शुरू होने से तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। विषौली गांव के हसनपुरा के पास सोमवार को सरयू नदी में कटान व पानी के दबाव से बांधे के कटने और पानी का रिसाव होने से चहुंओर खलबली मच गई है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व बाढ़ विभाग के अधिकारियों ने कटान से बांध के ध्वस्त हिस्सा पर काबू पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर घर जल योजना में बंधे पर जेसीबी से खोदने की वजह से कटान हुआ है।
सरयू नदी में बाढ़ का खतरा : बलिया में टीएस बांध पर रिसाव से स्थानीय निवासियों में चिंता
Aug 12, 2024 21:31
Aug 12, 2024 21:31
विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे
सोमवार को विषौली गांव के हसनपुरा क्षेत्र में टीएस बांध पर रिसाव और कटाव की सूचना मिली। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर और पानी के दबाव के कारण बांध का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और बाढ़ विभाग के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास शुरू किए।
गिट्टी और मिट्टी की भराई का कार्य शुरू
बाढ़ विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय मिश्र के नेतृत्व में एक टीम ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र में गिट्टी और मिट्टी की भराई का कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि दलदली क्षेत्र में बांध की मरम्मत का कार्य चल रहा है और लंबी दूरी तक मिट्टी डाली जा रही है।स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि यह समस्या "हर घर जल योजना" के तहत किए गए कार्यों के कारण उत्पन्न हुई है। उनका कहना है कि जल निगम ने एक सप्ताह पूर्व बांध पर पाइपलाइन बिछाई थी, लेकिन उसके बाद उचित तरीके से मिट्टी की भराई नहीं की गई। इसी कारण नदी का पानी रिसने लगा और बांध का कटाव शुरू हो गया।
विधायक केतकी सिंह ने किया दौरा
घटना की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय विधायक केतकी सिंह ने मौके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि पूरे जिले में "हर घर जल नल योजना" के तहत किए जा रहे कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी जांच और कार्रवाई की आवश्यकता है।
लगातार निगरानी करने के निर्देश
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है और बाढ़ विभाग के अधिकारियों को टीएस बांध की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने रेंगहा, विषौली, महाराजपुर, रामपुर नंबरी जैसे टीएस बांध से प्रभावित गांवों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें