बलिया में निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश कुमार को जान और माल की धमकी देने के आरोप के चलते गड़वार थाने की पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर लंबी पूछताछ की...
Ballia News : पूरे दिन जेई को पुलिस हिरासत में थाने में बैठाए रखा, एसओ बोले- हमें मालूम नहीं...
Oct 22, 2024 22:21
Oct 22, 2024 22:21
गड़वार थाने में बैठाकर रखा
बता दें कि जब मामला कोतवाली का है, तो गड़वार थाने की पुलिस का इस मामले में शामिल होना थोड़ा संदिग्ध लगता है। सूत्रों के अनुसार, अवर अभियंता अखिलेश कुमार को दिनभर गड़वार थाने में बैठाकर रखा गया था, जो इस बात को साबित करता है कि उनकी पूछताछ हुई। हालांकि, गड़वार एसओ मूलचंद्र चौरसिया का इस मामले को खारिज करना कुछ हद तक वसूली के प्रयासों की ओर इशारा कर सकता है। यह स्थिति जांच की जरूरत को दर्शाती है ताकि मामले की असलियत सामने आ सके।
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
जिगनी के निवासी अमित कुमार सिंह ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश कुमार ने उनसे काम करने और काम देने के नाम पर छह लाख रुपये लिए। अमित ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इसके बाद न तो उनका पिछला कार्य पूरा किया गया और न ही उन्हें कोई नया काम दिया गया। जब उन्होंने पैसा मांगने की कोशिश की, तो अखिलेश कुमार ने उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
गड़वार थानाध्यक्ष ने जानकारी से मना किया
सूत्र की मानें तो मामले में दूसरे ही दिन यानी मंगलवार को गड़वार थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अवर अभियंता को थाने में बुलाया, दिनभर बैठाकर रखा और लंबी पूछताछ की। लेकिन जब गड़वार थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने सिरे से खारजि करते हुए कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, किसी अवर अभियंता को नहीं बुलाया गया। ऐसे में मामला दर्ज होगा तो कोतवाली में होना चाहिए। लेकिन आप फोटो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह आरोपी को गड़वार थाने में बैठाया गया है। बावजूद गड़वार एसओ का सच्चाई से इंकार करना वसूली की तरफ इशारा कर रहा है।
क्या बोले आलाधिकारी ?
इस मामले में जब एसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीओ सिटी इसके बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद जब सीओ सिटी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे भी इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एसओ को होना चाहिए। खैर मैं दिखवा रहा हूं।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें