मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक : बांसडीह की विधायक ने उठाया रोहित हत्याकांड का मामला, सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

बांसडीह की विधायक ने उठाया रोहित हत्याकांड का मामला, सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
UPT | समीक्षा बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ 

Jul 22, 2024 22:36

आजमगढ़ मंडल में आयोजित हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में बांसडीह कोतवाली गेट के पास हुई रोहित पांडेय की हत्या का मामला...

Jul 22, 2024 22:36

Ballia News : आजमगढ़ मंडल में आयोजित हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में बांसडीह कोतवाली गेट के पास हुई रोहित पांडेय की हत्या का मामला बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने जोरदार तरीके से उठाया। बैठक में कहा कि घटना से बांसडीह कस्बे की शांति भंग हुई है। लोग भयभीत हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

कोतवाली के पास रोहित पांडेय की निर्ममता से की गई थी हत्या
बता दें कि बेखौफ हो हमलावरों ने युवक रोहित पांडेय की कोतवाली गेट के पास हत्या कर दी थी। घटना के बाद से कस्बे के लोग डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस के नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात हुई, लेकिन त्वरित कार्रवाई न होने से हमलावर इत्मीनान से फरार होने में कामयाब हो गए। इस प्रकरण में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीएम से उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की विधायक ने मांग की है।

सीएम ने डीएम व एसपी को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया
बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री को दिनदहाड़े शनिवार को हुई 24 वर्षीय रोहित पांडेय की बांसडीह कोतवाली के पास धारदार हथियार से हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस  प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। योगी आदित्यनाथ ने डीएम बलिया प्रवीण लक्षकार व एसपी देव रंजन वर्मा से घटना की जानकारी ली। साथ ही तत्काल कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल कर कड़ी कार्रवाई करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

सरयू नदी से हो रहे कटान व टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए सीएम को बताया
विधायक केतकी सिंह ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री से बांसडीह क्षेत्र के भोजपुरवा, खादीपुर, सुल्तानपुर क्षेत्र में सरयू नदी से हो रहे कटान को रोकने व गांवों व किसानों की जमीन बचाने की मांग की है। बांसडीह क्षेत्र की दर्जनभर से अधिक खराब पड़ी प्रमुख सड़कों को ठीक कराने की भी मांग की। सीएम ने डीएम, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कटान व सड़कों के लिए कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने प्राक्लन तैयार कर सरयू नदी से कटान से गांवों को बचाने का निर्देश दिया।

Also Read

चादरपोशी से लौट रही बोलेरो पलटी, एक महिला की मौत, 7 घायल

7 Sep 2024 01:54 PM

मऊ मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा : चादरपोशी से लौट रही बोलेरो पलटी, एक महिला की मौत, 7 घायल

इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत महिला अपने परिवार के साथ मकदूम साहब के यहां चादरपोशी करने के बाद घर लौट रही थी... और पढ़ें