Ballia News : एसएसओ की लापरवाही से लाइनमैन झुलसा, कर्मचारियों में आक्रोश, सेवा समाप्त करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग

एसएसओ की लापरवाही से लाइनमैन झुलसा, कर्मचारियों में आक्रोश, सेवा समाप्त करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 31, 2024 20:32

लाइनमैन मनोज यादव निवासी बजहां अपने थाना बांसडीहरोड के माधोपुर में हाईटेंशन तार व इंसुलेटर की मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ( सब स्टेशन आपरेटर) ने विद्युत सप्लाई चालू कर…

Jul 31, 2024 20:32

Ballia News : सुखपुरा क्षेत्र स्थित बैसवार (नार्थ ईस्ट फीडर) पर तैनात लाइनमैन बुधवार की सुबह बहादुरपुर (माधोपुर) में हाईटेंशन   तार व इंसुलेटर की मरम्मत कर रहा था, तभी विभाग के एक कर्मचारी ने बिजली सप्लाई शुरू कर दी। इसकी चपेट में आकर लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे  वाराणसी रेफर कर दिया गया।

माधोपुर में हाईटेंशन तार व इंसुलेटर का किया जा रहा था मरम्मत
बता दें कि लाइनमैन मनोज यादव निवासी बजहां अपने थाना बांसडीहरोड के माधोपुर में हाईटेंशन तार व इंसुलेटर की मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ( सब स्टेशन आपरेटर) ने विद्युत सप्लाई चालू कर दी। जिससे मनोज तेज आवाज के झटके के साथ गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। वहां मौजूद विद्युतकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल गए, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना में एसएसओ की लापरवाही से साथी लाइनमैन की जान जोखिम में देख साथी विद्युतकर्मी काफी आक्रोश में थे और अधिकारियों से संबंधित एसएसओ की सेवा समाप्ति के साथ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की।

बलिया के बसंतपुर उपकेंद्र पर पहुंचा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर, विभाग अंजान
बीते डेढ़ माह से विकास खंड सोहांव के बसंतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों को दो से तीन घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। विभाग इसके पीछे ओवरलोड बताते हुए उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने की बात कहता रहा। अब उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंच चुका है। लेकिन यह किस मद से आया है विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। खैर जो भी हो अब विद्युत आपूर्ति सुधरने की उम्मीद दिखने लगी है।

गर्मी चरम पर होने के बाद भी इसी ट्रांसफार्मर से होती थी पूरे क्षेत्र को बिजली आपूर्ति
गैरजिम्मेदार अफसरों की वजह से आपूर्ति बेपटरी हुई है। अप्रैल व मई महीने में जब तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया था और बिजली की खपत बढ़ गई थी उस समय इसी ट्रांसफार्मर से निर्बाध आपूर्ति हो रही थी। बारिश के बाद जब तापमान में गिरावट आई और बिजली की खपत कम हो गई तो अचानक ओवरलोड कैसे बढ़ गया।

राजनीति की चक्की में पिस रहे उपभोक्ता
उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर को लेकर इलाके में राजनीति भी खूब हो रही है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले उपकेंद्र पर विधायक संग्राम सिंह यादव ने दावा किया कि उन्होंने बहुत पहले ही अपने निधि से धन बिजली विभाग को दिया था। जबकि डीआरडीए के अधिकारी बता रहे हैं कि ऐसा कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं है। इतना ही नहीं विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है कि यह ट्रांसफार्मर कैसे आया है। भरौली गांव के चंद्रमणि राय ने आरटीआई के तहत आवेदन देकर विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर के लिए विधायक की ओर दी गई धनराशि की जानकारी मांगी है।

Also Read

कवि सम्मेलन में बही राष्ट्रवाद की बयार, ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए दर्शक

30 Oct 2024 05:20 PM

बलिया बलिया महोत्सव : कवि सम्मेलन में बही राष्ट्रवाद की बयार, ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए दर्शक

बलिया महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रवाद की बयार जमकर बही। प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अम्बर ने 'अमर है जो युगों से वो सनातन मिट नहीं... और पढ़ें