ट्रेन की चपेट में आने से दूध विक्रेता की मौत: आप भी पढ़ें रात में किस समय कपूरी नारायणपुर गांव के पास हुआ हादसा

आप भी पढ़ें रात में किस समय कपूरी नारायणपुर गांव के पास हुआ हादसा
UPT | ट्रेन की चपेट में आने से दूध विक्रेता पिंटू की मौत।

Oct 04, 2024 23:38

फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायणपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में देर रात करीब 9:30 बजे एक दुग्ध विक्रेता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा दूध देकर वापस लौटते समय हुआ।

Oct 04, 2024 23:38

Baliya News : फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायणपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में देर रात करीब 9:30 बजे एक दुग्ध विक्रेता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिवार में कोहराम मच गया है।

गाड़ी में दूध सप्लाई करता था 
मृतक की पहचान ग्राम पंचायत बैरिया के छोटकी नरही निवासी 22 वर्षीय पिंटू यादव के रूप में हुई है। पिंटू, जो श्रीभगवान यादव का पुत्र था, क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय करता था। वह आस-पास के गांवों से और अपने घर से दूध इकट्ठा कर एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर स्थित डेयरी कंपनी की गाड़ी में दूध सप्लाई करता था। इसके बाद जो दूध बच जाता, उसे वह आस-पास के गांवों में बेचकर अपनी आजीविका चलाता था।

दूध देकर जब वह वापस लौट रहा था 
घटना के दिन भी पिंटू रोज की तरह दूध बेचने गया था। कपूरी नारायणपुर गांव में दूध देकर जब वह वापस लौट रहा था, तभी पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के घर से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक फेफना की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से पिंटू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की 
इस हृदयविदारक घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। पिंटू की असामयिक मौत से उसका परिवार गहरे सदमे में है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पिंटू एक मेहनती और जिम्मेदार युवक था, जो अपने परिवार का पालन-पोषण दूध बेचकर कर रहा था।  फेफना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है और लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। 

Also Read