नपा के ईओ व कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिलाधिकारी के मौखिक आदेश के क्रम में बुधवार को टीडी कालेज चौराहा से सिविल लाइन पुलिस चौकी तक अतिक्रमण अभियान…
Ballia News : पिज़्ज़ा सेंटर के मालिक व अराजकतत्वों के खिलाफ नपा कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग, अभद्रता करने का लगाया आरोप
Jul 31, 2024 20:42
Jul 31, 2024 20:42
Ballia News : नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्य राजस्व अधिकारी व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय को ज्ञापन सौंप एक पिज़्ज़ा सेंटर के मालिक और उनके द्वारा बुलाए गए अराजकतत्वों के विरुद्ध कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और कार्य में बाधा डालने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
टीडी कालेज चौराहा से सिविल लाइन पुलिस चौकी तक चला अतिक्रमण अभियान
नपा के ईओ व कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिलाधिकारी के मौखिक आदेश के क्रम में बुधवार को टीडी कालेज चौराहा से सिविल लाइन पुलिस चौकी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमण करने वालों का बोर्ड, करकट आदि हटाया गया और अतिक्रमण हटाने का जुर्माना लगाया गया। इसी क्रम में सिविल लाइन पुलिस चौकी के उत्तर साइड पिज्जा की दुकान का बोर्ड हटाया गया और सरकारी वाहन पर लादा गया। इसी दौरान पिज्जा के दुकानदार ने कुछ अधिवक्तागणों को बुला लिया तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों पर वसूली का आरोप लगाते हुए अपशब्द बोलते हुए धक्का मुक्की करने लगे। हम लोगों द्वारा मना करने पर हाथ उठाने पर उतारू हो गए और जबरदस्ती पिज्जा के बोर्ड को सरकारी वाहन से उतार ले गये।
हर बार अतिक्रमण अभियान के दौरान होता है विवाद
नपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान कई बार ऐसा हो चुका है। ईओ व कर्मचारियों ने पिज्जा दुकानदार एवं इनके द्वारा बुलाए गए अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उधर अभियान के दौरान पूरे शहर में अफ़रा-तफ़री मची रही। दुकानदार अतिक्रमण हटाने के विरोध में थे, तो नगर पालिका एवं पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटाकर शहर को साफ सुथरा करना चाह रहे थे।
Also Read
30 Oct 2024 05:20 PM
बलिया महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रवाद की बयार जमकर बही। प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अम्बर ने 'अमर है जो युगों से वो सनातन मिट नहीं... और पढ़ें