बलिया से जनपदवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसके चलते यूपी को बिहार से जोड़ने के साथ ही जनपदवासियों के कष्टकारी सफर को सुगम बनाने के उद्देश्य से बलिया-आरा नई रेल लाइन के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है।
अच्छी खबर : बलिया व आरा के बीच नई रेल लाइन को मिली हरी झंडी, अब बिहार जाना होगा आसान
Feb 07, 2024 16:43
Feb 07, 2024 16:43
- बलिया में दो मार्गों पर सर्वे का कार्य शुरू, छह रेलवे स्टेशनों का होगा निर्माण
- बलिया-आरा नई रेल लाइन पर खर्च होंगे 2300 करोड़ रुपये
सांसद के आग्रह को पीएम ने स्वीकारा
नई रेल लाइन को लेकर सांसद ने बताया, कि 'पिछले वर्ष जनवरी महीने में मेरे द्वारा प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया था, कि बलिया को आरा रेलवे लाइन से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने मेरे सुझाव को स्वीकार कर लिया है।' सांसद ने बताया कि बलिया जनपद से आरा (बिहार) को सीधे जुड़ जाने से लोगों को अब छपरा तथा बक्सर नहीं जाना होगा। अब बलिया मुख्यालय एवं आस-पास के लोग बहुत कम समय में सीधे आरा पहुंच जाएंगे। बताया कि रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति देने के साथ ही सर्वे व डीपीआर के लिए 78 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। वहीं गति शक्ति विभाग के अभियंताओं को तीन फरवरी 2023 को डीपीआर बनाने व सर्वे करने का निर्देश रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया था। शुरू में रेलवे ने दो मार्गों का सर्वे का निर्देश दिया है। इसके तहत कार्य प्रगति पर है। इस नई रेलवे लाइन को बनाने में कुल 2300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि बलिया-आरा के मध्य कुल छह रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
यहां मिली दलदली जमीन, बदला रूट
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कार्यदायी संस्था सर्वे करने बलिया पहुंची हैं। सर्वे टीम दो मार्गों पर काम कर रही है। एक मार्ग महुली-बकुल्हां व दूसरा बलिया-सोनवानी-नैनीजोर के रास्ते सर्वे चल रहा है। वहीं सर्वे टीम ने जांच के दौरान बकुल्हां के रास्ते पर दो जगह दलदली जमीन होने की बात कहते हुए, उस मार्ग को निरस्त कर दिया। जबकि अभी दूसरे मार्ग का सर्वे जारी है। इस मामले में कहा गया है कि जल्द ही सर्वे पूरा करके लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।
Also Read
5 Nov 2024 08:44 PM
जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के पास मंगलवार की देर शाम टेलर की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें