यह प्रतियोगिता 24 से 28 जुलाई तक गोवा में आयोजित हुई थी। पिछले महीने प्रीति राय की छोटी बहन दीपाली राय ने भी जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सिलिगुड़ी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम…
Ballia News : गोवा में नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रीति राय ने जीता गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
Aug 02, 2024 00:54
Aug 02, 2024 00:54
Ballia News : दुबहड़ थाना अंतर्गत दादा के छपरा अखार निवासी प्रीति राय ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के अखार ग्रामसभा अंतर्गत दादा के छपरा पुरवे की निवासी प्रीति राय पुत्री सत्येंद्र राय ने राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिग चैंपियनशिप 65 किलो भार वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। दूसरे स्थान पर गुजरात एवं तीसरे स्थान पर केरल की खिलाड़ी रहे।
यह प्रतियोगिता 24 से 28 जुलाई तक गोवा में हुई थी आयोजित
बता दें कि यह प्रतियोगिता 24 से 28 जुलाई तक गोवा में आयोजित हुई थी। पिछले महीने प्रीति राय की छोटी बहन दीपाली राय ने भी जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सिलिगुड़ी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। प्रीति और दीपाली दोनों बहनों ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा में ग्रहण की थी।
दोनों बहनें जैसे ही अपने गांव पहुंचीं उनका हुआ भव्य स्वागत
गुरुवार को जैसे ही दोनों बहनें अपने गांव पहुंची उनका स्वागत प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा पर समस्त शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा किया गया। शिक्षकों द्वारा दोनों बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। प्रीति सतीश चंद्र कॉलेज बलिया स्नातक में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इनके घर पहुंचने पर दादा त्रिलोकी नाथ राय एवं बड़े पिता शशि भूषण राय सहित अनेक ग्रामीणों ने इन्हें फूल- मालाओं से लादकर बैंड बाजे के साथ इनका स्वागत किया।
क्षेत्र के तमाम दिग्गजों ने आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया
उधर इन दोनों बच्चियों की सफलता पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह, सुजीत सिंह नितेश पाठक, अरुणेश पाठक, केडी सिंह, गोगा पाठक, शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. बृकेश पाठक ने खुशी जाहिर करते हुए बालिका के निरंतर विकास के लिए आशीर्वाद दिया है। प्रीति राय अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दी।
Also Read
30 Oct 2024 05:20 PM
बलिया महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रवाद की बयार जमकर बही। प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अम्बर ने 'अमर है जो युगों से वो सनातन मिट नहीं... और पढ़ें