परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को रोडवेज परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 300 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया...
बलिया को परिवहन मंत्री का तोहफा : 300 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, आधुनिक बस अड्डे का भी शिलान्यास
Mar 09, 2024 18:37
Mar 09, 2024 18:37
विधान सभा चुनाव में किए गए वादे को हर हाल में पूरा करूंगा
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया नगर की जनता ने मुझे पांच साल दिए हैं। इन पांच वर्षों में हर वह काम करके दिखाऊंगा, जो चुनाव से पहले वादा किया था। एसटीपी का निर्माण भी रुका था, अब वह भी तेजी से बनेगा। नगर का सीवरेज सिस्टम दुरुस्त होगा। हर घर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी वादे के लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज और कटहल नाला के सौन्दर्यकरण का भी शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।
हर गांव में जाएगी रोजवेज बस
परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी योजना है कि प्रदेश के हर गांव में रोडवेज की बसें जाएंगी। जिस गांव से बस चलेगी, उसी गांव के ड्राईवर-कंटक्टर उस पर तैनात होंगे, जो प्रतिदिन गांव से मुख्यालय पर आने के बाद वापस अपने गांव चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोडवेज के 1600 नये रूट चिन्हित किये गये हैं। जहां 25 हजार नई बसें चलाई जाएंगी। दस हजार बसों की खरीद हो गयी है, जो जल्द ही बन कर तैयार होकर रूट पर होंगी।
मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग में ऊपरी तल होगा मॉल
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब बलिया आए थे, तब मुझसे कहा था कि यहां आधुनिक बस अड्डा होना चाहिए। उनके निर्देश पर शनिवार को 48 करोड़ की लागत से बनने की शुरुआत हो गई। यह मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग होगी, जिसमें ऊपरी तल व्यावसायिक होगा। इसकी ख़ूबसूरती देखने लायक़ होगी। उजियार बस अड्डे से कभी कई प्रदेशों में बसें जाती थीं। काफ़ी दिनों से वह बंद पड़ा था। जिसका अब पांच करोड़ की लागत से निर्माण शुरू कराया जाएगा। वहां एक अतिथि गृह भी बनाया जायेगा। पीपीपी मॉडल पर रसड़ा व बेलथरारोड बस अड्डा को भी सुंदर बनाया जाएगा, जिसमें ऊपरी तल मॉल के रूप में होगा।
बलिया में बनेगा आईएसवीटी
परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया में अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसवीटी) भी बनाया जाएगा। जिसके लिये ज़िलाधिकारी ने ज़मीन देने की सहमति दे दी है। इसके बनने के बाद कई प्रांतों से बसें बलिया आएगी। इसके अलावा रायबरेली के बाद दूसरा ऑटोमैटिक ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर बलिया में बनेगा। बहुत जल्द इसकी भी शुरुआत होगी। इससे ड्राइवर पूर्ण रूप से ट्रेंड होंगे, उन्हें रोज़गार मिलेगा और दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा। मेरी इच्छा है कि परिवहन विभाग की हर बेहतर सेवा बलिया को भी मिले। उन्होंने कहा कि बलिया में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य हुए। जनपद में फोर-लेन सड़क चारों तरफ़ होगी।
बलिया को मिलेगी रोडवेज की सभी बेहतर सुविधाएं: एमडी
उप्र परिवहन विभाग के एमडी मासूम अली सरवर ने कहा कि परिवहन मंत्री का बलिया के विकास पर विशेष फ़ोकस है। प्रदेश का अंतिम जिला होने के नाते यहां रोडवेज की हर सुविधा पहुंचाने पर हम सबका ध्यान रहेगा। एमडी ने कहा कि यहां बस स्टैंड ऐसा बन रहा है जो प्रदेश में कम ही जगहों पर होगा। इससे यहां के किसानों, व्यापारियों व पूरे जनपदवासियों को लाभ मिलेगा।
बलिया के विकास को मिलेगी गति
विशेष सचिव (परिवहन) केपी सिंह ने कहा कि बलिया से मेरा पुराना नाता रहा है। सौभाग्य है कि यहां विकास कार्य में यहां पहले एसडीएम व एडीएम के रूप में, और अब परिवहन विभाग में कार्यरत होने के नाते यहां के विकास में भागीदारी का मौक़ा मिला है। परिवहन मंत्री की गतिशीलता और विभाग की बेहतरी के लिए तत्परता की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह बस अड्डा बलिया के विकास को गति प्रदान करेगा।
बलिया की पहचान होगा यह बस अड्डा : डीएम
डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि यहां बनने वाला मॉडल बस स्टेशन निश्चित रूप से इस जनपद की पहचान बनेगी। हम सबका प्रयास है कि बलिया हर आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। वाहन ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने के लिए कार्यवाही जारी है। जल्द ही ज़िले में एक बाढ़ स्थल बनेगा, जहां बाढ़ के समय विस्थापित काफ़ी लोग एक साथ रह सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नपा अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।
Also Read
22 Nov 2024 07:48 PM
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें