भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जहां रहते थे उस गांव की हालत आज बहुत ही ख़राब है और न तो कोई नेता और राजनेता इसका संज्ञान ले रहा है और न ही प्रसाशन...
Baliya News : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के गांव की हालत खस्ता, प्रसाशन ने नहीं लिया संज्ञान
Jan 05, 2024 18:12
Jan 05, 2024 18:12
शाहपुर बभनौली गांव से होती थी राजनीति
हम बात ऐसे गांव की कर रहे हैं, जहां कभी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी जब छात्र राजनीति में थे तो शाहपुर बभनौली गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजीवन ग्राम प्रधान रहे स्वामी ओमकारा नन्द जी झोपड़ी पर हफ़्तों तक रहते बाटी चोखा खाते और राजनीति की चर्चा हुआ करती इसी गांव में अवध पुस्तकालय खोला गया शाहपुर बभनौली गंगा कटान में पूरी तरह से तबाह हो गया आज भी सैकड़ों लोग गंगा कटान के मुहाने पर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन
नहीं है बेहतर सड़क व्यवस्था
इस गांव में जाने के लिए एक मात्र सड़क है वह भी कब बंद हो जाएं कोई ठीक नहीं डेढ़ साल पहले बाढ़ के पानी से गांव के पास सड़क पर बनी पुलिया पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुलिया की मरम्मत नहीं हुई। आलम यह है कि सड़क पर गढ्डा तो बना ही है आधे सड़क में दरार आ गई है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र राम ने बताया कि उसी समय इसकी जानकारी प्रशासन को दें दी गई थी। इस सड़क से ही लोगों का आवागमन होता है तथा ट्रैक्टर भी जान जोखिम में डालकर आ रहें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी पुलिया धराशाई हो सकती है।
Also Read
21 Dec 2024 01:08 PM
बलिया जिले में शुक्रवार को एनआईए ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों की तलाश के तहत छापेमारी की। हालांकि, इस कार्रवाई में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया... और पढ़ें