बलिया जिले में शुक्रवार को एनआईए ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों की तलाश के तहत छापेमारी की। हालांकि, इस कार्रवाई में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया...
बलिया में NIA का छापा : नक्सली सिंडिकेट के सदस्यों की तलाश तेज, लोगों से की पूछताछ
Dec 21, 2024 13:13
Dec 21, 2024 13:13
अधिकारियों ने की पूछताछ
जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने शुक्रवार की सुबह बलिया के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांवा गांव में छापे की कार्रवाई की। टीम विशेष रूप से शैलेंद्र नाम के व्यक्ति की तलाश में थी, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। इसके बाद, एनआईए के अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और इस दौरान शैलेंद्र के घर की भी तलाशी ली।
तलाशी में नक्सली साहित्य बरामद
तलाशी के दौरान, एनआईए को कुछ नक्सली साहित्य मिला, जिसे वे अपने साथ ले गए। हालांकि, शैलेंद्र के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। इस संबंध में एसपी हेमराज मीना ने बताया कि एनआईए की टीम जिले में आई थी, लेकिन जिस व्यक्ति की तलाश थी वह नहीं मिला। इसके बाद, टीम ने वापसी की।
नक्सली गतिविधियों से जुड़ी जानकाीर जुटाने की कोशिश
इस छापेमारी के दौरान एनआईए ने नक्सली गतिविधियों से जुड़ी कई जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन शैलेंद्र के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। एनआईए की यह कार्रवाई बलिया में माओवादी नेटवर्क के खिलाफ चल रही एक व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसमें संगठन के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- संभल से बड़ी खबर : पौराणिक कल्कि मंदिर के कृष्ण कूप का एएसआई सर्वे शुरू, परिसर में पहुंची टीम