जिला अस्पताल के इमरजेंसी में फांसी लगाकर आई युवती के परिजन बिना रेफर कागज लिए बीएसटी लेकर मऊ जनपद एक प्राइवेट नर्सिंग होम में...
Ballia News : जिला अस्पताल से बिना बताए मरीज को ले गए परिजन, मामला सोशल मीडिया पर वायरल
Aug 29, 2024 14:57
Aug 29, 2024 14:57
बिना रेफर कागज लिए परिजन ले गए मरीज
जानकारी के अनुसार, मनियर थाना क्षेत्र के निवासी एक 21 युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई उसे तत्काल लेकर पीएचसी मनियर गए। जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक वाराणसी के लिए रेफर के कागज बना ही रहे थे कि परिजन बिना डॉक्टर को बताए ही बीएसटी और युवती को लेकर प्राइवेट एम्बुलेंस से चले गए।
सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि युवती का इलाज मऊ जनपद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर परिजन बिना डॉक्टर को बताए और बीएसटी लेकर क्यों चले गए। अगर बाहर ही जाना था तो रेफर कागज लेकर जाते। खैर मामला जो भी हो, मगर यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also Read
24 Nov 2024 08:55 PM
यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में रविवार को 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न... और पढ़ें