रक्तदान के माध्यम से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं : प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए

प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए
UPT | स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष को सम्मानित करते सीएमएस एवं अन्य चिकित्सक।

Oct 01, 2024 23:20

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया ने मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

Oct 01, 2024 23:20

Ballia News : स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुजीत कुमार यादव और एसीएमओ व सचिव डॉ. आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 

रक्तदान जीवन बचाने का सर्वोत्तम कार्य
सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदान के माध्यम से हम
कई लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रेड क्रॉस
सोसायटी बलिया के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सोसायटी समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर
समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। 

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजन
एसीएमओ और रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत यह आयोजन
किया गया है। पखवाड़ा के दौरान रक्तदान, अंगदान, स्वच्छता और स्वास्थ्य मेले जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा
रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी रेड क्रॉस सोसायटी सक्रिय रूप से भाग ले रही है।

रक्तदान का महत्व
ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. वसुंधरा सिन्हा और डॉ. रितेश सोनी ने कहा कि रक्तदान से एक व्यक्ति के रक्त से चार प्रकार के
कम्पोनेंट्स तैयार किए जाते हैं–प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, रेड ब्लड सेल्स और डब्ल्यूबीसी। यह रक्त जरूरतमंद मरीजों को अलग-अलग तरीकों से जीवनदान दे सकता है।

रेड क्रॉस टीम का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सीएमएस डॉ. एसके यादव ने रेड क्रॉस टीम बलिया को उनके सराहनीय कार्य के लिए मोमेंटो और
सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और इसे एक
प्रेरणादायक पहल बताया।

रक्तदान करने वालों की सूची
इस शिविर में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र पांडेय, सोनी यादव, शशिकांत ओझा, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनुपम सिंह, नितेश पाठक सहित 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर पूर्व सीएमएस डॉ. बीपी सिंह, जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. आरबी यादव, मनोज वर्मा, राजेश कुमार, संतोष शर्मा, विनय यादव, दुष्यंत सिंह, पप्पू कुमार यादव, श्यामजी सिंह और कुशुम देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Also Read

परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

30 Dec 2024 04:37 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत : परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

आजमगढ़ जिले में गलत ब्लड चढ़ाने की वजह से 25 वर्षीय महिला तृप्ति मिश्रा की मौत का मामला सामने आया है। तृप्ति को 9 दिसंबर को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत पर जिले के सरोज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और पढ़ें